हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीदों के कफन-ताबूत में घोटाला करने वाली BJP सरकार बहा रही घड़ियाली आंसू- दीपक शर्मा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों के नाम पर कफन और ताबूत घोटाला करने वाली बीजेपी अब चुनावों में घड़ियाली आंसू बहा रही है. बीजेपी ने कारगिल, पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने का काम किया.

state-spokperson-of-congress-deepak-sharma-targated-bjp-on-kargil-war
फोटो.

By

Published : Oct 19, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:59 PM IST

शिमला:कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों के नाम पर कफन और ताबूत घोटाला करने वाली भाजपा सरकार अब चुनावों में घड़ियाली आंसू बहा रही है और सैनिकों की हितैषी होने का ढोंग रच रही है. यह आरोप हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा पर लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 1962 और 1971 के युद्ध हुए जिसमें दुश्मनों को धूल चटा कर विजय हासिल की. पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाया. उसके बाद भी कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इनके नाम पर चुनावों में वोट नहीं मांगे. सेना की उपलब्धियों के नाम पर चुनावों में वोट नहीं मांगे, लेकिन भाजपा ने सेना का भी राजनीतीकरण किया.

वीडियो.

कारगिल, पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने का काम किया. एक रेंक एक पेंशन के नाम और सैनिकों के साथ धोखा किया. निहत्थे सैनिकों पर 14 अगस्त 2015 में लाठीचार्ज किया. ईसीएचएस के तहत क्लीनिकों को पैसा नहीं दिया और कार्ड की कीमत 150 रुपए से 200 रुपए कर दी. पूर्व सैनिकों को मिलने वाली अपंगता पेंशन पर आयकर लगा दिया. सीडीएस कैंटीन में मिलने वाले सामान में 50 प्रतिशत कटौती कर दी. 35 वर्ष से कम सेवाकाल पर सैनिकों की पेंशन रोकने की शिफारिश की गई है. यह भाजपा की दोगली नीति को दर्शाता है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी छोटे-बड़े चुनाव में धर्म, जाति, क्षेत्रवाद और छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगना भाजपा की पुरानी आदत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. देश-प्रदेश के अहम मुद्दों-समस्याओं से भाजपा किनारा कर रही है. इससे साफ पता चलता है कि जन समस्याओं के प्रति भाजपा का दृष्टिकोण नकारात्मक है.

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा जनता के अहम मुद्दों से भाग रही है और जन भावनाओं को भड़का कर वोट मांगने की फिराक में है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र विशेष का राग अलाप कर क्षेत्रवाद फैला रहे हैं. जिस तरह से मुख्यमंत्री कभी मंडी तो कभी सिराजी होने का रोना रो कर वोट मांग रहे हैं. उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा बैकफुट पर है और हार सामने देख घटिया स्तर के प्रचार पर उतर आई है.

ये भी पढ़ें: आज देश में महंगाई व बेरोजगारी कांग्रेस की देनः जयराम ठाकुर

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details