हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य समीक्षा समिति ने 24 प्रस्तावों को दी हरी झंडी, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार - Rakesh Kumar Prajapati

शिमला में बुधवार को राज्य समीक्षा समिति की 31वीं बैठक में नए औद्योगिक नए उद्योग लगाने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.स्वीकृत किए गए प्रस्तावों पर लगभग 117.14 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.

state-review-committee-approved-24-proposals
राज्य समीक्षा समिति ने 24 प्रस्तावों को दी हरी झंडी

By

Published : Nov 10, 2021, 9:55 PM IST

शिमला : राज्य समीक्षा समिति की 31वीं बैठक में नए औद्योगिक नए उद्योग लगाने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा 18 प्रस्तावों को सिंगल विंडो की बैठक के विचार व अनुमोदन के लिए भेजा गया.

निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य समीक्षा समिति द्वारा स्वीकृत किए गए प्रस्तावों पर लगभग 117.14 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और 989 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. वहीं, सिंगल विंडो की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण को अनुशंसित प्रस्तावों के माध्यम से 1173.99 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्वावित है. इससे 2102 लोगों को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details