हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में होगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, प्रदेश के युवा खिलाड़ी अजय ठाकुर भी होंगे शामिल - हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ

रामपुर में हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ फरवरी महीने में राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. जिसकी मेजबानी बुशहर कबड्डी संघ रामपुर की ओर से की जाएगी.

State level kabaddi competition in rampur
State level kabaddi competition in rampur

By

Published : Dec 31, 2019, 10:59 AM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ राजधानी शिमला के रामपुर में फरवरी महीने में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. जिसकी मेजबानी बुशहर कबड्डी संघ रामपुर की ओर से की जाएगी. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे और अर्जुन आवार्ड से नवाजे गए अजय ठाकुर जैसे खिलाड़ी में इसमें शामिल होगें.

कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार ने बताया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ ही प्रदेश के 12 जिलों के खिलाड़ी व अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश पुलिस, वन विभाग, आईटीबीपी और अन्य विभागों की टीमें भी भाग लेंगी.

वीडियो.

वहीं, संघ के मीडिया प्रभारी संजय नेगी ने बताया कि ये प्रतियोगिता पहली बार रामपुर में आयोजित की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीड़ी को नशे की गिरफ्त से निकाल कर मुख्यधारा में लाकर खेलों से जोड़ना है, ताकि वे अपने भविष्य को संवार सकें और नशे से दूर रहे सकें.

उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे को छोड़कर खेलों की तरफ अपना रूझान बढ़ाएं. खेल, शिक्षा व कला में अपनी प्रतिभा को विकसित कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करे. प्रतियोगिता की तिथि संघ द्वारा पांच जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक में निर्धारित की जाएगी और बुशहर संघ के सभी पदाधिकारी इस बैठक में जरूरत उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर : बीत रहा है साल 2019, पीछे छोड़ कर जा रहा है हिमाचल के ये मुख्य विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details