हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

14 फरवरी से रामपुर में होगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, तैयारियां शुरू - शिमला में कबड्डी प्रतियोगिता

शिमला के रामपुर में कबड्डी संघ की ओर से फरवरी महीने में राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर रामपुर के पर्यटन विभाग के सतलुज कैफे में बैठक आयोजित की गई.

Kabaddi competition in rampur
Kabaddi competition in rampur

By

Published : Jan 6, 2020, 12:20 PM IST

रामपुरः राजधानी शिमला के रामपुर में कबड्डी संघ की ओर से 14 से 16 फरवरी तक राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर रामपुर के पर्यटन विभाग के सतलुज कैफे में बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता कबड्डी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार ने की. बैठक के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन करवाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि रामपुर में बुशहर कबड्डी संघ द्वारा इस बार पुरुष और महिला वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को आयोजित करने का जो निर्णय लिया है.

वीडियो.

प्रदेश अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों को अपनी शुभकानाएं दी और प्रतियोगिता को आयोजित करने के बारे में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश से देश का नेतृत्व कर रहे नामी खिलाड़ी भी भाग लेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य मकसद युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति आकर्षित करना है. इस दौरान रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल दास्टा ने संघ के सदस्यों से बातचीत की और प्रतियोगिता के आयोजन स्थल का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details