हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खेल के माध्यम से भी मुकाम हासिल कर सकते हैं युवा: अजय ठाकुर - कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर

शिमला के उपमंडल रामपुर में शुरू होने जा रही राज्य स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर भारतीय कबड्डी के कप्तान अजय ठाकुर ने कहा कि एचएएस, एचपीएस जैसे पद के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन ये रैंक खेलों के माध्यम से भी युवा पा सकते हैं.

state level kabaddi competition in rampur
अजय ठाकुर

By

Published : Feb 7, 2020, 7:58 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में राज्य स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. इसी बीच भारतीय कबड्डी के कप्तान अजय ठाकुर मौजूद रहे और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने कहा कि एचएएस, एचपीएस जैसे पद के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन ये रैंक खेलों के माध्यम से भी युवा पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी हिमाचल में डीएसपी का पद खेल से ही मिला है.

वीडियो

अजय ठाकुर ने पुरानी कहावत कहते हुए बताया कि पहले कहा करते थे की पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कुदोगे तो होगे खराब, लेकिन अब ये प्रथा खत्म हो चुकी है और युवा खेल से बुलंदियों को छू रहे हैं. साथ ही कहा कि वो हिमाचल पुलिस की टीम से ही खेलेंगे.

बता दें कि अजय ठाकुर ने कबड्डी से ही सफलता का मुकाम हालिस किया है. उनको पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया है.

ये भी पढ़ें:DYFI व SFI ने किया महापौर का घेराव, एक तरफा कार्रवाई करने के लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details