हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: हिमाचल पुलिस ने जीता खिताब, महिला वर्ग में STC धर्मशाला वीजेता - राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल पुलिस ने जीता खिताब

रविवार को शिमला के उपमंडल रामपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में हिमाचल पुलिस और महिला वर्ग में एसटीसी धर्मशाला की टीम ने जीत हासिल की.

State level kabaddi competition end in rampur
हिमाचल पुलिस ने जीता खिताब

By

Published : Feb 9, 2020, 8:41 PM IST

रामपुर:राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में रामपुर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में हिमाचल पुलिस और महिला वर्ग में एसटीसी धर्मशाला की टीम ने जीत हासिल की.

बता दें कि पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला एचपी पुलिस और बीबीएन के बीच खेला गया. जिसमें भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत की तहलीज तक पहुंचाया. इस मैच को पुलिस टीम ने 54-48 अंतर से अपने नाम किया.

वीडियो

प्रतियोगिता पहला फाइनल मुकाबला महिला वर्ग में एसएसएच बिलासपुर और एसटीसी धर्मशाला के बीच खेला गया. जिसमें धर्मशाला की टीम ने बिलासपुर को 31-20 के अंतर से हराया.

ये भी पढ़ें: डलहौजी का लालपुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद, पुल में दरार आने से प्रशासन ने लिया फैसला

मुख्य अतिथि रामपुर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा, जिला शिमला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, प्रदेश सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष जय ठाकुर, तकनीकि अधिकारी डॉ. गोपाल दाष्टा मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details