हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में चल रही राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन, ऊना की टीम बनी विजेता - State Level Major Dhyanchand Talent Search Hockey Competition shimla

योग उपमंडल के शिलारू में राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद प्रतिभा खोज हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया है. दो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 जिलों के 160खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें ऊना की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है.

हॉकी खेलते खिलाड़ी

By

Published : Sep 13, 2019, 10:17 PM IST

शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के शिलारू में राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद प्रतिभा खोज हॉकी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया है. प्रतियोगिता में ऊना की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है.

युवा सेवा व खेल विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 जिलों के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिला स्तर प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ था. प्रतियोगिता में ऊना और मंडी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऊना की टीम ने पहला स्थान हासिल किया.

शिमला युवा सेवा के ऑफिसर बलिराम शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी के खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर कर उन्हें प्रदेश और देश के सामने लाना है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से हर सुविधाएं दी जाती है, जिससे वे बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके.

वीडियो.

खिलाड़ियों का कहना है कि सरकार की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है, जिससे उन्हे हॉकी के खेल को आगे बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है.

बता दें कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से निकले ये युवा खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर खेल पेश करके राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details