हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर शिमला में राज्यस्तरीय समारोह, विशाल नगर कीर्तन का हुआ आयोजन - शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

सिख धर्म के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Prakash Parv) के उपलक्ष्य पर रिज मैदान पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित इस समारोह में पहले दिन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छांया में पांच प्यारों की अगुवाई में यात्रा इंदिरा गांधी खेल परिसर से माल रोड होते हुए रिज मैदान पहुंची. पढ़ें पूरी खबर...

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व
गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व

By

Published : Jun 20, 2022, 7:30 AM IST

शिमला:सिख धर्म के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Prakash Parv) के उपलक्ष्य पर रिज मैदान पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित इस समारोह में पहले दिन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छांया में पांच प्यारों की अगुवाई में यात्रा इंदिरा गांधी खेल परिसर से माल रोड होते हुए रिज मैदान पहुंची. इस दौरान कई साहसिक हैरतअंगेज करतब भी आयोजित किये गए. समारोह में राज्यपाल विश्व नाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

समारोह में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिक्खों के नौवें गुरु थे और अपने धर्म को बचाने के लिए शहादत दी थी. उसी शहादत को याद करने और आगामी युवा पीढ़ी को अपने गुरुओं की कुर्बानी की जानकारी देने के मकसद से देश भर में गुरु तेग बहादुर का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर जगह जगह लंगर, मीठे पानी इत्यादि का प्रबंध किया गया है, जो कल तक जारी रहेंगे. बता दें कि पर्व को मनाने के लिए शिमला शब्द कीर्तन के लिए विशेष जत्थे बुलाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना: 9 लाख बच्चों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ, 65 करोड़ का प्रावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details