हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC शिमला को मिले 30 नए वेंटिलेटर, मृत्यु दर में आएगी कमी! - शिमला न्यूज

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल में 30 नए वेंटिलेटर दिए हैं. वेंटिलेटर्स मिलने के बाद उनका लाभ उन मरीजों को मिलेगा जिन्हें वेंटिलेटर खाली न होने पर एम्बु बैग पर रहना पड़ता था. साथ ही इससे मृत्यु दर में भी कमी आएगी. केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए 500 नए वेंटिलेंटर उपलब्ध करवा दिए हैं.

concept image
फोटो.

By

Published : Jul 2, 2020, 5:07 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को प्रदेश सरकार ने 30 नए वेंटिलेटर दिए हैं, जो कि दो प्रकार के हैं. पहला मेन वेंटिलेटर और दूसरा ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर है. ये वेंटिलेटर्स मिलने पर उन मरीजों को लाभ मिलेगा, जिन्हें वेंटिलेटर खाली न होने पर एम्बु बैग पर रहना पड़ता था और ऐसे में लोगों की मौत भी हो जाती थी.

आईजीएमसी में अभी तक करीब 24 वेंटिलेटर हैं, जिसमें सिर्फ गंभीर मरीजों का इलाज होता है. ऐसे में अस्पताल को 30 नए वेंटिलेटर्स मिलने पर मरीजों को लाभ होगा. कोरोना संकट काल में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में रोज हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मरीजों को अच्छा उपचार देने के लिए सरकार ने आईजीएमसी को नए वेंटिलेटर दिए हैं.

वीडियो.

बता दें कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए 500 नए वेंटिलेंटर उपलब्ध करवा दिए हैं. जिससे प्रदेश को अब 618 वेंटिलेंटर उपलब्ध हो गए हैं. वहीं, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर का उपयोग तब काम आता है जब मरीज को कहीं शिफ्ट या कोई टेस्ट जैसे एमआरआई, सिटी स्कैन करना हो. वर्तमान में इन सब के लिए एम्बु बैग का सहारा लेना पड़ता है.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने सरकार के निर्देशों के बाद 500 नए वेंटिलेटर दिए हैं. जिसमें से 30 वेंटिलेटर्स आईजीएमसी के आबंटित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिए गए वेंटिलेटर्स में दो प्रकार के वेंटिलेटर्स है. पहला मेन वेंटिलेटर है, जबकि दूसरा ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर है.

डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि फरवरी 2020 में 4 वेंटिलेटर ट्राइज वार्ड में लगाए गए थे, लेकिन अब 16 ट्रासंपोर्ट वेंटिलेटर मिलने से मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी और मृत्यु दर में भी कमी आएगी.

ये भी पढ़ें:खाद्य सुरक्षा विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, जांच के लिए सोलन-बद्दी से भरे दूध-चिकन के 11 सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details