शिमलाःसामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन न्यू ऑस्ट्रियन टनल मैथड (एनएटीएम) तकनीक पर बनेगी. इस ब्रॉडगेज लाइन की चौड़ाई 1674 एमएम होगी. बिलासपुर के पंजाब से सटी सीमा पर छह टनल का कार्य चल रहा है. इनमें से दो टनल का 100 मीटर और चार का 50 मीटर तक काम हो चुका है.
वहीं, सभी टनल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. रेल विकास निगम के साइट इंजीनियर उपेंद्र परमार ने बताया कि प्रथम चरण में भानुपल्ली से बैरी तक 63.1 किमी लंबी रेललाइन का निर्माण किया जाएगा. जिले की सीमा पर दो टनल का काम चल रहा है और बीस किलोमीटर एरिया तक 7 टनल बनेंगे.
28 करोड़ 63 लाख रुपए की किश्त जारी
इस रेल लाइन के लिए प्रदेश सरकार ने 28 करोड़ 63 लाख रुपए की किश्त की जारी है. इससे जमीन के अधिग्रहण का काम आगे बढ़ाया जाएगा. कोरोना संकट के कारण सरकार पहले यह पैसा जारी नहीं कर सकी थी, लेकिन अब हालात सुधरने के बाद सरकार ने अपने हिस्से का यह पैसा जारी किया है. प्रदेश सरकार को इसमें अपना हिस्सा हर साल देना होता है.
भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन का लेह तक सर्वेक्षण
भानुपल्ली-बैरी-बिलासपुर रेल लाइन का लेह तक सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. इससे पहले अभी बिलासपुर तक रेल लाइन को पहुंचाया जाना है, जिसमें जमीन अधिग्रहण के लिए काफी ज्यादा धनराशि खर्च होनी है. बताया जाता है कि अभी जो पैसा राज्य सरकार ने जारी किया है उसमें जमीन के साथ-साथ मेजर सिविल वर्क के लिए भी पैसा खर्च होगा.