शिमला:राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप (satpal singh satti accused the congress) लगाया है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा किए गए आंदोलन और दलित वर्ग के विरोध को भी कांग्रेस ने परोक्ष रूप से भड़काया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के लिए कुछ नहीं किया है. सत्ती ने कहा कि सवर्ण वर्ग का आंदोलन हालांकि एक विवादास्पद विषय बन गया था और कांग्रेस सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत पहल करते हुए इस मामले को शांत किया. राज्य सरकार ने एकदम से सामान्य वर्ग आयोग (Satti on General Category Commission) के गठन की अधिसूचना जारी कर हिमाचल के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत किया है.
सत्ती ने कहा कि जातिवाद किसी भी समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. जातियों में बटे होने के कारण ही भारत को गुलामी का दंश झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी वर्गों के लोग भाई चारे के साथ रहते हैं. लेकिन हाल ही के विवाद को कांग्रेस ने (Satpal Singh Satti on congress) भड़काने का प्रयास किया. सत्ती ने कहा कि उनके पास पुख्ता सुबूत भी हैं कि कांग्रेस आंदोलन के जरिए अपना सियासी लाभ साधना चाहती थी.