शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक संघ कार्यालय शिमला के कालीबाड़ी में हुई. इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी जय किशन शर्मा ने बताया कि पूरा देश धीरे-धीरे कोरोना महामारी से बाहर आ रहा है. सभी गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही है. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने बोर्ड प्रबंधन से सर्विस कमेटी की बैठक जल्द करने की मांग की है, ताकि समय पर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके.
तकनीकी कर्मचारियों की अनदेखी
जय किशन ने कहा कि इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को इकट्ठा किया गया और इन समस्याओं का निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी विपरीत परिस्थिति में भी दिन-रात कार्य करते हैं. इसके बावजूद भी तकनीकी कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है.
मांग पूरी न होने पर होगा उग्र आन्दोलन