शिमला: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि वैश्विक प्रयासों के एकजुटता के प्रतीक के रूप में हर साल 13 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का आयोजन किया जाता है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस अवसर पर वार्षिक जन जागरूकता अभियान आपदा जोखिम न्यूनीकरण 'समर्थ' का आयोजन किया जाएगा.
साल 2011 में शुरू किए गए राज्य व्यापी अभियान 'समर्थ' का आयोजन हर साल अक्टूबर में दो सप्ताह तक किया जाता है जिसके अंतर्गत राज्य, जिला और सामुदायिक स्तर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन इस साल समर्थ का 10वां संस्करण आयोजित करवाएगा.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष का केन्द्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण के फ्रेमवर्क के अनुरूप समाचार, तस्वीर, प्रश्नोतरी, वीडियो, सोशल मीडिया कार्ड जैसी सामग्री विकसित करना है. इस वर्ष राज्य में आपदा प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ऑनलाइन और डिजिटल साधनों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी हितधारकों की तैयारियों के आंकलन और समीक्षा करने के लिए 15 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ रसायनिक (औद्योगिक) आपदाओं पर एक मॉक ड्रिल की कार्य योजना तैयार की गई है. इस अभ्यास के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों और सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को 12 अक्टूबर, 2020 को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.