हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेयर-डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस भी उतारेगी उम्मीदवार, 9 दिसंबर को कांग्रेस ऑफिस में होगी बैठक - शिमला में मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव

नगर निगम शिमला में महापौर और उप महापौर पद के लिए इस बार कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी उतारेगी. एमसी में 23 पार्षद बीजेपी के है और 10 कांग्रेस और एक माकपा का पार्षद है. महापौर और उप महापौर के चुनाव को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

State Congress will also field candidates for Mayor-Deputy Mayor in shimla
मेयर-डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस भी उतारेगी उम्मीदवार

By

Published : Dec 7, 2019, 9:43 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम में महापौर और उप महापौर पद के लिए कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने 9 दिसम्बर को पार्षदों की बैठक कांग्रेस कार्यालय में बुलाई है जिसमे कांग्रेस किन पार्षदो को महापौर और उप महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाएगी उस पर चर्चा की जाएगी.

हालांकि कांग्रेस के पार्षदों की नगर निगम में संख्या काफी कम है. 34 पार्षदों में से 10 पार्षद ही कांग्रेस के हैं. इसके बावजूद कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है और जल्द ही इस दोनों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्षदों का नाम तय करेगी.

कांग्रेस पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस भी महापौर और उप महापौर के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के साथ सोमवार को बैठक हो रही है जिसमे तय किया जाएगा कि किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ढाई साल का कार्यालय पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. बीजेपी पार्षद आपस मे ही ढाई साल उलझते रहे और मेयर-डिप्टी मेयर को कांग्रेस से ज्यादा अपने पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ रह है. अभी भी बीजेपी पार्षदों में महापौर उप महापौर बनने की होड़ लगी है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि शिमला नगर निगम को 20 दिसम्बर को महापौर और उप महापौर का कार्याकाल खत्म हो रहा है. महापौर और उप महापौर के चुनाव को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. निगम को 18 दिसम्बर तक चुनाव करवाने होंगे. अधिसूचना के तहत नगर निगम को पहले 17 दिसम्बर को बैठक बुलानी होगी यदि उसमें कोरम पूरा नहीं होता है तो 18 दिसम्बर को फिर महापौर उप महापौर चुनने के लिए मतदान होगा. एमसी में 23 पार्षद बीजेपी के है और 10 कांग्रेस और एक माकपा का पार्षद है.

ये भी पढ़ें:विदेशियों को भी रिझा रही प्राकृतिक खेती, अमेरिकी NRI ने साइन किया 200 करोड़ का MoU

ABOUT THE AUTHOR

...view details