शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावो में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने वालो पर कांग्रेस सख्त हो गई है. कांग्रेस पार्टी के सचिव राजेंद्र ठाकुर को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उनका निष्कासन किया गया है.
कांग्रेस महासचिव रजनीश कीमटा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. राजेंद्र ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के काफी करीबी माने जाते थे. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वो टिकट मांग रहे थे. पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर संजय अवस्थी को टिकट दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी थी.