हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव को लेकर राजीव शुक्ला ने पार्टी नेताओं के साथ किया मंथन, दिए ये निर्देश

सोमवार को कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं से बात की. इस दौरान उप चुनावों को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि हम सबको मिलकर भाजपा को हराना होगा. इन उप चुनावों को किसी भी प्रकार से हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

शिमला
शिमला

By

Published : Aug 2, 2021, 9:52 PM IST

शिमला: हिमाचल में होने वाले उप चुनावों(by-elections) को लेकर कांग्रेस(Congress) रणनीति तैयार करने में जुट गई है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला(Rajeev Shukla) ने पार्टी कार्यालय राजीव भवन में पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore)सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई. साथ ही उप चुनावों को लेकर एकजुटता से काम करने की बात कही.

राजीव शुक्ला ने कहा है कि आज देश भाजपा(BJP) की नीतियों व निर्णयों से परेशानी में हैं. देश व प्रदेश को भाजपा से मुक्त करने का समय आ गया है. अच्छे दिनों का सपना दिखा कर सत्ता में आई मोदी सरकार(Modi government) ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. भाजपा को लोगों की नहीं, केवल सत्ता की चिंता रही ,इसलिए कांग्रेस को लोगों के दुःख दर्द दूर करने के लिए उनके बीच जाना होगा.

वीडियो

शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency )के साथ-साथ फतेहपुर, जुब्बल -कोटखाई व अर्की विधानसभा के उप चुनाव होने हैं. यह चारों उपचुनाव कांग्रेस को जीतने हैं. पार्टी जिसे भी चुनाव मैदान में उतारती है, उसके लिए सभी पार्टीजनों को एकजुटता के साथ काम करना होगा. इन उपचुनावों के बाद प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होना है. इन उप चुनावों को किसी भी प्रकार से हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

अगर भाजपा के पास धनबल है तो कांग्रेस के पास जनबल है. उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी नेताओं के विचार जान लिए और जल्द ही इस पर पार्टी आलाकमान अंतिम फैसला लेगा. शुक्ला पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह उप चुनाव के लिए अभी से डट जाएं. प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से लोगों को अवगत कराएं.

ये भी पढ़ें: सीएम के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को खालिस्तानी ने दी धमकी, पुलिस छानबीन में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details