शिमला: हिमाचल का राज्य सहकारी बैंक(state co-operative bank) देश भर में लगातार टॉप पर बना हुआ है. 15 मार्च, 1954 को स्थापना से लेकर अब तक 15950.81 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी, 12325.98 करोड़ रुपये की जमा पूंजी और 7081.17 करोड़ रुपये के ऋण के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक(Himachal Pradesh State Cooperative Bank) प्रदेश के अग्रणी बैंक के रूप में स्थापित हो चुका है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बैंक 218 शाखाओं और 23 विस्तार शाखाओं के माध्यम से राज्य में सेवाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि एकमुश्त निपटान नीति में ऋण के 181 मामलों का निपटान कर 26.14 करोड़ रुपये वसूल करने की परिकल्पना की गई है. राज्य सहकारी बैंक की 'वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी' (One Time Settlement Policy )पुस्तिका जारी करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि लोक अदालत(Public Court)के माध्यम से बकाया राशि का निपटारा बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों को कम करने के उद्देश्य से किया गया है.