रामपुर बुशहरःस्वच्छ भारत अभियान के तहत एसएसबी सराहन के जवानों ने सफाई अभियान चलाया. इससे पहले भी जवानों ने इस तरह का अभियान चलाया था. बता दें कि इस बार यह अभियान भीमाकाली मंदिर के परिसर और बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में चलाया गया.
हिमाचल को स्वच्छ बनाना है: एसएसबी के जवानों ने भीमाकाली मंदिर में छेड़ा सफाई अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत एसएसबी सराहन के जवानों ने सफाई अभियान चलाया. इससे पहले भी जवानों ने इस तरह का अभियान चलाया था. बता दें कि इस बार यह अभियान भीमाकाली मंदिर के परिसर और बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में चलाया गया.
एसएसबी के जवानों ने भीमाकाली मंदिर में छेड़ा सफाई अभियान
वहीं, इंस्पेक्टर हरदयाल सिंह का कहना है कि इस तरह के कार्य को करने से समाज स्वच्छ बनता है और गांव के लोग भी इस तरह के कार्य करने से प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग भी स्वच्छता की ओर आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही जागरूक भी हो रहे हैं. अब पहले की तरह खुले में कूड़ा फेंकना भी काफी कम हो गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना