हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ड्राइवर को गाड़ी के आगे 10 रुपये गिरे होने की बात कहकर... मंत्री की पत्नी की कार से 2.50 लाख ले उड़ा चोर

प्रदेश के वन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी रजनी ठाकुर का चंडीगढ़ सेक्टर-8 की मार्केट में चोरों ने कार से 2.50 लाख नगदी और लाखों रुपये के गहनों से भरा बैग चोरी चुरा लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 9, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:42 PM IST

शिमला: प्रदेश के वन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी रजनी ठाकुर का चंडीगढ़ सेक्टर-8 की मार्केट में चोरों ने कार से 2.50 लाख नगदी और लाखों रुपये के गहनों से भरा बैग चुरा लिया है. सूचना मिलने पर सेक्टर-3 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी मंगलवार को चंडीगढ़ आई थी. वे चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में शॉपिंग करने के लिए गई थीं. इस दौरान उनका ड्राइवर गाड़ी में ही बैठा था. तभी वहां पर एक व्यक्ति आया और उसने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी के बाहर कुछ नोट गिरे हुए हैं. ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर वह नोट उठाए, लेकिन तब तक वह चोर बैग लेकर वहां से रफूचक्कर हो चुका था. वहीं, मामले में पुलिस ने आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

वीडियो.

जब गोविंद ठाकुर की पत्नी हिमाचल भवन पहुंचीं, तब उन्होंने देखा कि वह गाड़ी में नहीं है. जब उन्होंने इसके बारे में ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति आया था. शायद उसी ने ही बैग चोरी की होगी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस इस मामले को लेकर ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details