शिमला: प्रदेश के वन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी रजनी ठाकुर का चंडीगढ़ सेक्टर-8 की मार्केट में चोरों ने कार से 2.50 लाख नगदी और लाखों रुपये के गहनों से भरा बैग चुरा लिया है. सूचना मिलने पर सेक्टर-3 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ड्राइवर को गाड़ी के आगे 10 रुपये गिरे होने की बात कहकर... मंत्री की पत्नी की कार से 2.50 लाख ले उड़ा चोर - theft case with Sports Minister wife
प्रदेश के वन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी रजनी ठाकुर का चंडीगढ़ सेक्टर-8 की मार्केट में चोरों ने कार से 2.50 लाख नगदी और लाखों रुपये के गहनों से भरा बैग चोरी चुरा लिया है.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद ठाकुर की पत्नी मंगलवार को चंडीगढ़ आई थी. वे चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में शॉपिंग करने के लिए गई थीं. इस दौरान उनका ड्राइवर गाड़ी में ही बैठा था. तभी वहां पर एक व्यक्ति आया और उसने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी के बाहर कुछ नोट गिरे हुए हैं. ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर वह नोट उठाए, लेकिन तब तक वह चोर बैग लेकर वहां से रफूचक्कर हो चुका था. वहीं, मामले में पुलिस ने आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
जब गोविंद ठाकुर की पत्नी हिमाचल भवन पहुंचीं, तब उन्होंने देखा कि वह गाड़ी में नहीं है. जब उन्होंने इसके बारे में ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति आया था. शायद उसी ने ही बैग चोरी की होगी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस इस मामले को लेकर ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है.