हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू नेहरू युवा केंद्र ने ढालपुर मैदान में आयोजित की प्रतियोगिता, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - sports compitition in kullu

कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करा रहा है.

sports compitition in kullu
कुल्लू में खेल कूद प्रतियोगिता

By

Published : Jan 28, 2022, 5:56 PM IST

कुल्लू: खेले से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. नेहरू युवा केंद्र की ओर से जो खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं उससे ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. यह बात प्रदेश एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कही.

जिला मुख्यालय के ढालपुर खेल मैदान में कुल्लू नेहरू युवा केंद्र की ओर से ग्रामीण युवक मंडल, महिला मंडल के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला युवक मंडल, महिला मंडल के लिए रस्साकशी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं. मुख्यातिथि राम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संकट के कारण इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं पर रोक लग गई थी, लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जो यह खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इससे ग्रामीण परिवेश में महिलाओं व युवकों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

रस्साकशी की प्रतियोगिता का फाइनल मैच देवभूमि महिला मंडल जनाहल व शुलगा के बीच हुआ. जिसमें जनहाल की टीम विजेता रही. घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में महिला मंडल रैला की मणि देवी विजेता रहीं. चेयर रेस में शुलगा महिला मंडल की चन्द्र देवी विजेता रहीं.

ये भी पढ़ें: खेलों इंडिया के तहत विकसित होगी सोलंग नाला की ढलानें: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details