हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ ठियोग में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 50 पंचायतों के युवा ले रहे भाग - खेलकूद प्रतियोगिता न्यूज

प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठियोग के ऐतिहासिक आलू मैदान में पिछले 5 सालों से स्पोर्ट व कल्चर कमेटी की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

Sports Competition organised in shimla

By

Published : Oct 22, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:56 PM IST

शिमला: प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठियोग के ऐतिहासिक आलू मैदान में पिछले 5 सालों से स्पोर्ट व कल्चर कमेटी की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता में ठियोग की 50 पंचायतों के युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबाल, रस्साकसी और कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कबड्डी और बॉलीबाल में जूनियर स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं.

वीडियो.

जूनियर स्तर की बॉलीबाल में केलवी ओर सैंज फाइलन में पहुंच गई है, जिसका मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. कमेटी के महासचिव रमेश खाची ने बताया कि जिस युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ये पहल शुरू की गई है.

उन्होंने बताया कि युवा खेलकूद में व्यस्त रहेंगे उनका शरीर ठीक रहेगा और खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा भी सामने आएगी. बता दें कि ठियोग के लोगों ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ये जिम्मेदारी अपने निजी स्तर पर उठाई है. प्रतियोगिता का समापन 23 तारीख को होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे.

Last Updated : Oct 22, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details