शिमला: प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठियोग के ऐतिहासिक आलू मैदान में पिछले 5 सालों से स्पोर्ट व कल्चर कमेटी की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता में ठियोग की 50 पंचायतों के युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबाल, रस्साकसी और कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कबड्डी और बॉलीबाल में जूनियर स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं.