हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना

बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर में (Reckong Peo Buddhist Temple) छोयगोन रिनपोछ ने सभी लोगों को आशीर्वाद दिया और साथ ही भगवान बुद्ध के किये गए कार्यों से लोगों को अवगत करवाया. इस दौरान विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी भी उपस्थित रहे.

Reckong Peo Buddhist Temple
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर में हुई विशेष पूजा

By

Published : May 16, 2022, 6:31 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, बौद्ध धर्मगुरु छोयगोन रिनपोछ के साथ, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (MLA Kinnaur Jagat Singh) उपस्थित रहे. इस दौरान विधायक किन्नौर का स्थानीय लोगों समेत बौद्ध मंदिर प्रबंधन द्वारा खातक पहनाकर स्वागत किया और रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर में बौद्ध धर्म गुरुओं का भी सम्मान किया. इस कार्यक्रम में विधायक समेत बौद्ध धर्म गुरुओं ने पूजा अर्चना भी की.

बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर (Reckong Peo Buddhist Temple) में छोयगोन रिनपोछ ने सभी लोगों को आशीर्वाद दिया और साथ ही भगवान बुद्ध के किये गए कार्यों से लोगों को अवगत करवाया. वहीं, विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने सभी को बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान कहा कि बुद्ध पूर्णिमा जिले के लिए खास मौका है. इस दिन जिले के लोग अपने घरों में घी के दिए जलाकर बूरी शक्तियों को बाहर निकालने का काम करते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रिकांगपिओ बौद्ध मंदिर में हुई विशेष पूजा

साथ ही पूरे वर्षभर किसान व बागवानों की फसलों के अच्छे होने के लिए बौद्ध भिक्षु मंत्र जाप कर कामना भी करते हैं. जो जिले की संस्कृति के साथ बौद्ध परम्परा को भी जिन्दा रखती हैं. उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं समेत स्थानीय लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें दीं और स्थानीय लोगों को भगवान बुद्ध की शिक्षा अनुसार सही मार्ग पर चलने का आग्रह भी किया. वहीं, इस कार्यक्रम में जिले के बड़े बौद्ध धर्म गुरुओं ने भी शिरकत की.

बता दें कि जिला किन्नौर में बौद्ध धर्म की (Reckong Peo Buddhist Temple) मान्यता काफी अधिक है. ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीण अपने घर के निजी कार्य को छोड़कर भगवान बुद्ध के शिक्षा के साथ उनके पोथी यानी बुद्ध के विचारों को बड़े बौद्ध भिक्षुओं से ज्ञान लेते हैं. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जिले के हर घर में घी के दिए जलाने के साथ-साथ कुछ बुजुर्ग इस दिन उपवास भी रखते हैं और समूचे क्षेत्र की सुखसमृद्धि की कामना भी करते हैं.

ये भी पढे़ं:भगवान बुद्ध के जन्मदिन पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का संदेश, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details