ठियोगः कोरोना वायरस को लेकर जिला के अस्पताल में भी प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार में यदि कोई आदमी इस बीमारी के लक्षणों के साथ पाया जाता हैं तो उसके लिए पूरे इंतजाम यहां किए गए हैं.
जिला के सिविल अस्पताल में आ रहे मरीजों को भी इस बीमारी से बचाव को लकेर जागरूक किया जा रहा हैं. इस बीमारी को लकेर अस्पताल में स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. जिसमें पूरी व्यवस्था की गई है.
अस्पताल के सीएमओ दलीप टेक्टा का कहना है कि अभी तक ठियोग में कोई भी संदिग्ध मरीज उनके पास नहीं आया है. लेकिन इस बीमारी से बचाव के लिए अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लकेर पूरी तरह सजग है ओर लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की जरूरत है और दूसरे लोगों के संपर्क में कम आये इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कोरोना वायरस से डरने की लोगों को जरूरत नहीं हैं. संभव हो तो भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और कोई भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाएं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक