शिमला: पांच दशक तक हिमाचल प्रदेश की राजनीति को गहरे तक प्रभावित करने वाले वीरभद्र सिंह हर मोर्चे पर खुद को साबित करते आए हैं. छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले वीरभद्र सिंह के जीवट को हर कोई सलाम करता है. दो बार कोविड से संक्रमित होने के बाद भी वीरभद्र सिंह इस लड़ाई में विजेता बनकर निकले हैं. सेहत के मोर्चे पर बेशक इन दिनों वे कठिन दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उनके समर्थकों को पूरा भरोसा है कि राजनीति के ये राजा जल्द ही स्वस्थ होकर उनसे रूबरू होंगे.
वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर प्रदेश भर में फैले समर्थक उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. कोरोना काल से पहले जब स्थितियां सामान्य होती थीं तो इस अवसर पर पूरे हिमाचल से उनके चाहने वाले होली लॉज शिमला (Holly Lodge Shimla) में जुड़ते थे.
एक दफा उनके जन्मदिन पर शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में समारोह हुआ तो पूरे मैदान में तिल रखने की जगह नहीं थी. इससे वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बड़ी बात ये है कि जिस समय भी उनके राजनीति में चुक जाने की चर्चाएं हुईं, वीरभद्र सिंह ने दमदार वापसी से सभी को चौंका दिया.
पूर्व सीएम वीरभद्र ने ऐसे खुद को साबित किया था
चाहे वो विधानसभा चुनाव में हार के बाद लोकसभा में मंडी सीट से जीतकर केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने का दौर हो या फिर केंद्र से वापस लौटकर हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) की सरकार को सत्ता से हटाकर फिर से मुख्यमंत्री बनने का समय, वीरभद्र सिंह ने हर बार खुद को साबित किया है.
बुधवार यानी आज 23 जून को वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का जन्मदिन है. वे इस समय शिमला के आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) में उपचाराधीन हैं, लेकिन प्रदेश भर में उनके समर्थक अपने ही तरीके से इस अवसर को मना रहे हैं. वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर के अलावा कांग्रेस से जुड़े उनके समर्थक जनसेवा के कई आयोजन कर रहे हैं. यहां उनके अब तक के राजनीतिक जीवन की यात्रा का अवलोकन करना दिलचस्प होगा.
6 बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालना अपने आप में बड़ी बात
हिमाचल की राजनीति की चर्चा वीरभद्र सिंह के बिना अधूरी है. कहा जाता है कि प्रदेश की नींव हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार ने रखी और उस पर वीरभद्र सिंह ने विकास का मजबूत ढांचा खड़ा किया है. छह बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालना अपने आप में बड़ी बात है.
यही नहीं, वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने केंद्र में भी महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता के केंद्र में हिमाचल और यहां की जनता की भलाई ही रही है. इसी वजह से वे केंद्र में जाने के बाद भी हिमाचल की तरफ ही लौटते रहे. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रेरणा से राजनीति में आए वीरभद्र सिंह ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव के साथ काम किया है. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) से भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं.
वीरभद्र सिंह प्रमुखता के साथ शामिल हुए थे
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के देहावसान पर शिमला में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वीरभद्र सिंह प्रमुखता के साथ शामिल हुए थे. आखिर ऐसा क्या है कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश की जनता और यहां के राजनीतिक गलियारों में इतने लोकप्रिय हैं?
इसके पीछे कई कारण हैं. वीरभद्र सिंह एक कुशल प्रशासक के तौर पर तो जाने ही जाते हैं, उनका प्रदेश के विकास को लेकर भी स्पष्ट विजन रहा है. हिमाचल प्रदेश में इस समय स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो आधारभूत ढांचा है, उसके पीछे वीरभद्र सिंह का ही विजन है.
आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) में सुपर स्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट्स शुरू करवाने में वीरभद्र सिंह का योगदान है. यहां ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा इनके ही कार्यकाल में आरंभ हुई है. तब वीरभद्र सिंह के प्रयासों से ही एम्स की टीम ने वर्ष 2005 में यहां आकर शुरुआती ऑपरेशन किए थे. इसी तरह प्रदेश के दूर-दराज इलाकों के विकास के लिए भी वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों ने काफी शानदार कार्य किया है.
2012 में अकेले अपने दम पर सत्ता में वापसी
वर्ष 2012 के चुनाव से पूर्व हिमाचल में भाजपा काफी अच्छी स्थिति में थी. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली सरकार को भरोसा था कि भाजपा मिशन रिपीट में कामयाब होगी. तब वीरभद्र सिंह केंद्र की राजनीति से वापस हिमाचल आए और अकेले अपने दम पर कांग्रेस को सत्ता में लाया. वर्ष 2012 के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वे छठी बार राज्य के सीएम बने.
महासू सीट से उन्होंने चुनाव जीता