शिमला: आज सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. सोशल मीडिया मनोरंजन से लेकर जानकारियां पाने, दोस्तों के साथ जुड़े रहने और अपनी बात दुनिया तक पहुंचाने तक का जरिया है. आधुनिकता के इस दौर में अपराध का तरीका बदल गया है. अब दिन प्रतिदिन आनलाइन फ्रॉड या साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब साइबर ठग भी अपना ठगी का तरीका बदल रहे हैं. अब साइबर ठग वीडियो कॉल के जरिए भी लोगों को चूना लगा रहे हैं.
वीडियो कॉल के जरिए ठगी
राजधानी शिमला की बात करें तो यहां भी वीडियो कॉल के जरिए ठगी या ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित शख्स ने मेल के जरिये साइबर सेल में अपनी शिकायत भेजी थी. शिमला में ठगों ने एक महिला के सहारे एक शख्स को फोन करवाया. रॉन्ग नंबर के बावजूद शख्स और महिला के बीच बातचीत हुई. महिला के साथ पीड़ित की वीडियो कॉल पर कई बार बातचीत हुई और इसी दौरान साइबर ठगों ने पीड़ित का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद महिला ने पीड़ित शख्स से रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी और पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी. आरोपियों की धमकी और बदनामी के डर से उसने साइबर ठगों के बताए ई-वॉलेट में 70 हजार रुपये जमा करवा दिए.
प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम
इस तरह के मामलों को अंजाम देने के लिए शातिरों द्वारा ज्यादातर महिलाओं का इस्तेमाल किया जा है. साइबर ठग महिलाओं के सहारे पुरुषों को फंसाते हैं. भरोसे से लेकर दोस्ती और प्यार तक का सहारा लिया जाता है. इसे सीधे शब्दों में ब्लैकमेलिंग कह सकते हैं लेकिन इसे बकायदा पूरी प्लानिंग और जाल बिछाकर अंजाम दिया जाता है.
पुलिस तक पहुंचा मामला
इसके बाद पीड़ित शख्स ने मेल के जरिये एक शिकायत साइबर पुलिस को भेजी. साइबर सेल ने मामला दर्ज कर पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी. बैंक की मदद से उस ई-वॉलेट का पता लगवाया गया, जिसमें पीड़ित ने 70 हजार रुपये जमा करवाए थे. जब तक साइबर पुलिस ई-वॉलेट तक पहुंची शातिर ठगों ने ज्यादातर रुपये निकाल लिए थे. ई-वॉलेट में सिर्फ 25 हजार रुपये ही बचे थे. पुलिस ने उस अकाउंट फ्रीज करवाया और वॉलेट से बरामद 25 हजार रुपये पीड़ित को लौटाए गए.
क्या कहना है एएसपी नरवीर सिंह राठौर का
इस संबंध में शिमला साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि शातिर फर्जी नंबर के जरिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना लेता है. प्रोफाइल में किसी लोकल व्यक्ति का फोटो लगा दिया जाता है. फेक आईडी के जरिए महिला या किसी लड़की रिक्वेस्ट भेजी जाती है. फ्रेंड रिक्वेट स्वीकार होने के बाद फिर बातचीत का दौर शुरू होता है और यह वीडियो कॉल तक भी पहुंच जाती है.
पहले शातिरों द्वारा फेसबुक या किसी अन्य सोशल एप माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं. फिर इसके बाद उनसे मैसेंजर के जरिए बातचीत की जाती है. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता जाता है. वीडियो कॉल तक बात पहुंच जाती है. शातिर की ओर से यूजर से वल्गर चैट भी किया जाता है. फिर न्यूड वीडियो कॉल करने के लिए कहा जाता है.