शिमला: बलात्कार महिला हिंसा का सबसे भयावह रूप है, जो महिलाओं से उनका आत्म सम्मान और जिंदगी जीने का हक छीन लेता है. साल 2016 में गुड़िया रेप कांड के बाद जिस तरह लोगों में बलात्कार के खिलाफ उबाल आया था, मानों ऐसा लग रहा था कि अब देवभूमि हिमाचल में सबकुछ बदल जाएगा. लेकिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा और बलात्कार की घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
सत्ता में आने के बाद सीएम जयराम सरकार ने महिला अपराध पर लगाम कसने के लिए गुड़िया हेल्पलाइन शुरू की है. इसके शुरुआती परिणाम उत्साहजनक आए, लेकिन वर्तमान में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. बल्कि महिलाओं से साथ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं.
प्रदेश में महिलाएं दुष्कर्म का सर्वाधिक शिकार होती हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सर्वाधिक 284 मामले साल 2014 में सामने आए. छेड़छाड़ के भी सबसे अधिक 519 मामले साल 2014 में ही सामने आए थे. वहीं, अपहरण के सबसे अधिक मामले साल 2013 में दर्ज किए गए. इसी साल 266 महिलाओं के अपहरण की घटना भी दर्ज की गई.
वहीं, बलात्कार का केस देखा जाए तो साल 2012 में 183 बलात्कार के मामले सामने आए. साल 2013 में 250, 2014 में 284, 2015 में 244, साल 2016 में भी 244, साल 2017 में 236 और 2018 में 345 में दर्ज हो चुके हैं. अपहरण के मामले भी कम नहीं हो रहे. साल 2012 में अपहरण के 152 मामले, 2013 में 288, साल 2014 में 243, साल 2015 में 243, साल 2016 में 191, 2017 में 241 और 2018 में 346 मामले सामने आ चुके हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी नहीं आ रही है. ये आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.