शिमला: किसी बेहतरीन जगह पर घूमने जाना और वहां जाकर खरीदारी करना अब लोगों की पसंद बन गई है. ऐसे में अगर बात हिमाचल की हो तो यहां की सैरगाहों में भी हर साल घूमने आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. ना केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशों से भी यहां लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं. हिमाचल की सैरगाहों (tourist place in himachal) में घूमने के साथ पर्यटक यहां खरीदारी (shimla gift market) का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं.
खास बात यह है कि हिमाचल ना केवल घूमने के लिए ही खूबसूरत जगह है बल्कि यहां के पर्यटन स्थलों के बाजारों में मिलने वाली वस्तुएं भी अपने आप में ही खास हैं. अगर, आप किसी को हिमाचल से यादगार के रूप में कोई तोहफा ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आपको हिमाचली संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई बहुत सी चीजें यहां के बाजारों में आसानी से कम लागत पर उपलब्ध हो जाती हैं.
वहीं, अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए बाजारों में कुछ खास चीजें उपलब्ध हैं. जिनमें शामिल है हिमाचल की शान हिमाचली टोपी, कुल्लवी, किन्नौरी, लहौली शॉल, मफलर (woolen clothes market in himachal) सहित हिमाचली आभूषण, मंदिरों की कलाकृतियां, पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ ही अन्य बहुत सा सामान आसानी से उपलब्ध होगा.
शिमला में जहां हिमाचली टोपी की अलग-अलग डिजाइन और वैरायटी की भरमार आपको दुकान पर मिलेंगी तो वहीं आप कुल्लवी, किन्नौरी और लाहौली शॉल को भी अलग-अलग पैटर्न में और डिजाइन में खरीद सकते हैं. इसके लिए जहां शिमला के माल रोड पर हिमाचल एंपोरियम और हनी हट के करीब खादी भंडार बेस्ट आउटलेट है. इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी यह शॉल आसानी से आपको मिल जाएंगे.
अगर, आप शिमला आए हैं तो यहां की लक्कड़ बाजार (lakkad bazar of shimla) का रुख करना ना भूले. इस बाजार में जहां आपको शिमला के ऐतिहासिक चर्च और अन्य कई ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इमारतों के लकड़ी से बनाए गए नमूने भी उपलब्ध होंगे. वहीं, कई तरह की की-रिंग भी आप यहां से गिफ्ट के रूप में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए ले जा सकते हैं. यहां लकड़ी से बने अलग-अलग तरह के सामान आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे, जिनकी लागत भी बेहद कम होगी.
इसके अलावा इस बाजार में कई खूबसूरत चीजें और कई कलाकृति आसानी से मिल जाएंगी. यहां आपको लकड़ी से बने सजावटी सामान, लकड़ी से बने उपहार, लकड़ी की चलने वाली छड़ें, लकड़ी की घड़ियां, लकड़ी के पेन, फ्लॉवर पॉट सहित कई अन्य सामान आसनी से मिल जाएगा. इसके साथ ही यहां दुकानों पर पर्यटकों को हिमाचली पहनावे में इस्तेमाल होने वाली सदरी के साथ ही चंबा चप्पल, चंबा रुमाल के साथ ही चंबा रुमाल भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से यादगार रहा ये साल, मिली ये सौगातें