शिमला: पूरे देश में दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक लग गई है. वहीं, लोग भी त्योहार मनाने के लिए अपने घर आ रहे हैं. जिसके चलते इस बार भी दिवाली उत्सव पर दिल्ली से हिमाचल के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 28 विशेष बस सेवा शुरू की है.
हालांकि, इस बार कोरोना और कम मांग को देखते हुए निगम ने कम ही विशेष बसें चलाई हैं. पिछले साल दिवाली उत्सव पर निगम ने दिल्ली से हिमाचल के लिए 116 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की थी. आज दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न रुटों पर निगम 14 अतिरिक्त बसों को चलाएगा.
दिल्ली से हिमाचल आने वाले रुटीन की 23 बसें भी चलेंगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि दिवाली को लेकर निगम ने दिल्ली से प्रदेश के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू की है जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी.