हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC की दिवाली पर 28 स्पेशल बस, आज दिल्ली से हिमाचल आएंगी 14 बसें - diwali special bus

दिवाली उत्सव पर दिल्ली से हिमाचल के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 28 विशेष बस सेवा शुरू की है. वहीं, आज निगम की 14 अतिरिक्त बसें दिल्ली से हिमाचल आएंगी.

HRTC buses from delhi to himachal
दिवाली पर 28 स्पेशल बस

By

Published : Nov 13, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:06 AM IST

शिमला: पूरे देश में दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक लग गई है. वहीं, लोग भी त्योहार मनाने के लिए अपने घर आ रहे हैं. जिसके चलते इस बार भी दिवाली उत्सव पर दिल्ली से हिमाचल के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 28 विशेष बस सेवा शुरू की है.

हालांकि, इस बार कोरोना और कम मांग को देखते हुए निगम ने कम ही विशेष बसें चलाई हैं. पिछले साल दिवाली उत्सव पर निगम ने दिल्ली से हिमाचल के लिए 116 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की थी. आज दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न रुटों पर निगम 14 अतिरिक्त बसों को चलाएगा.

दिल्ली से हिमाचल आने वाले रुटीन की 23 बसें भी चलेंगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि दिवाली को लेकर निगम ने दिल्ली से प्रदेश के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू की है जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी.

इस बार दिवाली पर चंडीगढ़ से हिमाचल के लिए निगम की अतिरिक्त बसों को नहीं चलाया गया है. निगम के अधिकारियों ने कहा कि यहां से रूटीन की बसें तो चल रही है लेकिन यात्रियों की कम संख्या होने के कारण अतिरिक्त बसें नहीं चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर! इस दिवाली पर फीका है होर्डिंग्स और बैनर्स का कारोबार, दुकानदार परेशान

ये भी पढ़ें:चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details