हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, पर्यटन निगम अपने होटलों में दे रहा स्पेशल ऑफर - पर्यटन निगम शिमला

हिमाचल आने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटल में विशेष डिस्काउंट देना शुरू हो गया है. पर्यटन निगम की ओर से प्रदेश में चल रहे 52 होटल्स में डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे अधिक डिस्काउंट पर्यटन स्थल मनाली के दी लॉग हट्स और दी ऑर्चर्ड हट्स में दिए जा रहे हैं.

रिज मैदान

By

Published : Nov 19, 2019, 10:34 PM IST

शिमला: प्रदेश में विंटर सीजन का आगाज हो चुका है और ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटलों में विशेष डिस्काउंट मिलना शुरू हो गया है. पर्यटन निगम की ओर से प्रदेश में चल रहे 52 होटल्स में डिस्काउंट दिया जा रहा है.

बता दें कि पर्यटन निगम की ओर से जो डिस्काउंट निगम के होटल्स में मिल रहा है, उसमें सबसे अधिक डिस्काउंट पर्यटन स्थल मनाली के दी लॉग हट्स और दी ऑर्चर्ड हट्स में दिया जा रहे है. साथ ही शिमला, चायल, रामपुर, मंडी, बड़ोग, परवाणू, कुल्लू, धर्मशाला, ज्वालाजी, डलहौजी, पालमपुर और चंबा के होटल्स में विशेष ऑफर दिया गया है और पर्यटकों को 20 फीसदी से 40 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वीडियो.

होटल हॉलिडे होम, पीटरहॉफ होटल, चायल पैलेस, एप्पल ब्लॉसम फागू, गोल्फ ग्लैड नालदेहरा, पाइनग्रोव बड़ोग, धौलाधार धर्मशाला, मणिमहेश डलहौजी, लॉग हट्स मनाली और ऑर्चर्ड हट्स मनाली, हडिंबा कॉटेज मनाली, हमटा हट्स मनाली, रोहतांग मनालसु मनाली, कैसल नगर, सिल्वर मून और सरवरी कुल्लू में नए साल के मौके पर ये डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details