शिमला:हिमाचल के जिस चंबा थाल, टोपी और शॉल से सम्मानित हुए भारत के ओलंपिक विजेता उन्हें हिमाचल सरकार दुनिया भर में पहुंचाएगी. हिमाचल प्रदेश हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा कि फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू हो गई है, अब हिमाचल का हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम विदेशों तक पहुंचेगा.
संजीव कटवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम कॉर्पोरेशन पुरानी वस्तुओं का संरक्षण भी कर रहा है इसे आगे बढ़ाने का काम भी कर रहा है, ताकि लोग अपनी संस्कृति को बचा सकें और अपने रोजगार के साधनों के माध्यम से आय भी अर्जित कर सकें.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रत्येक जिला की अपनी विशेषता है. प्रत्येक क्षेत्र की अपने अलग-अलग वस्तुएं हैं फिर चाहे चंबा की चप्पल हो या चंबा रूमाल, चंबा का थाल भी विश्वभर में प्रसिद्ध है हाल ही दिनों में अनुराग ठाकुर ने भी ओलंपिक पदक विजेताओं को चंबा थाल, हिमाचल टोपी और रुमाल देकर सम्मानित किया था. इसी तरह निचले हिमाचल में अधिकतर स्थानों पर बांस का सामान बनाया जाता है. किन्नौर और कुल्लू के अनेक क्षेत्रों में लकड़ी की निकासी की जाती है.
प्रदेश की पारंपरिक धरोहर कला को बचाए रखने के लिए कॉर्पोरेशन नियमित प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साढ़े तीन सालों में करीब चार हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार उत्पन्न करने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह ट्रेनिंग ग्रामीणों को उनकी सहूलियत के हिसाब से दी जाती है, ताकि उनका मुख्य व्यवसाय भी चला रहे और अतिरिक्त आय का एक अन्य साधन भी शुरू हो सके.
संजीव कटवाल ने कहा कि हथकरघा उद्योग क्षेत्र ग्रामीण आबादी को आजीविका के अवसर प्रदान करने और गरीबी उन्मूलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रदेश में 89 फीसदी बुनकर इस क्षेत्र में अंशकालिक रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हथकरघा क्षेत्र में लगे 13572 परिवारों में से 13260 हथकरघा ग्रामीण क्षेत्र से हैं जिनमें अधिकांश कारीगर महिलाएं हैं.