शिमलाःराजधानी शिमला के एसपी मोहित चावला ने मंगलवार को विभिन्न चौकियों का दौरा कर पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान शोघी बैरियर व बालुगंज थाने का निरीक्षण किया. एसपी मोहित चावला ने शोघी बैरियर पर पुलिस कर्मियों को कई चीजों के बारे में जागरूक किया और वहां पर जनता से बातचीत कर उनकी शिकायतों को भी सूना.
इसके बाद एसपी सीधे बालुगंज थाना पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने पुलिस के जवानों कई तरह की जानकारी दी और पुलिस को लोगों के प्रति कैसा व्यवहार करना है और लोगों की समस्याओं का किस तरह से सामाधान करना है, के बारे में जानकारी दी.
वहीं, एसपी ने नशा सौदगारों को पकड़ने से संबंधित भी पुलिस कर्मियों के निर्देश दिए. मोहित चावला का कहना है कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में पुलिस के साथ ही आम लोगों की भी शामिल किया जाएगा.