किन्नौरः जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन किया, लेकिन उसके के बाद भी गुपचुप तरीके से नेपाली मजदूरों को लाया जा रहा है. पुलिस को इस बात की सूचना मिली है. इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
एसपी किन्नौर ने कहा कि जब से जिला में लॉकडाउन के बाद से ही पुलिस किन्नौरद्वार पर मुस्तैद है और किन्नौर से सम्बद्ध रखने वाले सभी लोगो को थर्मल स्कैनिंग कर किन्नौर प्रवेश करवाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग गुपचुप तरीके से पुलिस की निगरानी से भाग कर आए हैं. इसकी सूचना मिली है जिसपर पुलिस छानबीन कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने मंगलवार को कई इलाकों में जाकर लोगों से मजदूरों को घर पर रखने पर पूछताछ करनी भी शुरू कर दी है. अगर लॉकडाउन के बाद कोई भी व्यक्ति द्वारा मजदूरों को घर पर रखा गया पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
एसपी किन्नौर ने कहा कि अब नेपाली मजदूरों को किन्नौर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है जब तक सरकार के अगले आदेश न आ जाए तब तक जिला में कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नही कर सकता है. बता दें कि जिला किन्नौर के पुराने तिब्बत मार्ग से गुपचुप तरीके से नेपाली मजदूरों समेत दूसरे मजदूरों को अपने निजी कार्यो के लिए किन्नौर ला रहे हैं जिसपर पुलिस को सूचना मिलते ही अब पुलिस हरकत में आई है जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने बाहरी लोगों को दूसरे जिलों में प्रवेश निषेध किया है. ऐसे में प्रशासन व पुलिस को चकमा देकर किन्नौर प्रवेश करना किन्नौरवासियों को खतरे का संकेत है.
ये भी पढ़ें-शिमला में अब डाक डिलीवर नहीं करेंगे डाक कर्मी, पोस्टल विभाग ने लगाई रोक