हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने बवाल

थप्पड़ कांड में जांच रिपोर्ट आने से पहले एसपी कुल्लू और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि एएसपी बृजेश सूद सस्पेंशन से बच गए हैं. डीजीपी ने पुष्टि की है.

SP Gaurav Singh and PSO Balwant Singh suspend
एसपी गौरव सिंह सस्पेंड

By

Published : Jun 25, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:42 AM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान आपस में उलझे पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है. जांच रिपोर्ट आने से पहले ही एसपी कुल्लू गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. डीजीपी ने पुष्टि की है. हालांकि एएसपी बृजेश सूद सस्पेंशन से बच गए हैं.

इससे पहले डीजीपी ने एसपी कुल्लू, एएसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत को जबरन छुट्टी पर भेजा था. साथ ही प्रारंभिक जांच पूरी होने तक इन सभी के मुख्यालय अलग-अलग फिक्स किए गए थे. घटना के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश दिए थे और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट आने से पहले ही एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

गुरदेव शर्मा बने कुल्लू के नए पुलिस कप्तान

पांचवी रिजर्व बटालियन बस्सी के कमांडेंट गुरुदेव शर्मा को कुल्लू का नया एसपी बनाया गया है. दूसरी ओर सीएम सिक्योरिटी देख रहे एएसपी बृजेश सूद को पद से हटा दिया है. इनकी जगह तीसरी रिजर्व बटालियन पंडोह के एएसपी पुनीत रघु अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

क्या है मामला

बता दें कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के कुल्लू दौरे के दौरान आपस में पुलिस अफसर उलझ गए थे. एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई थी. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

दरअसल फोरलेन प्रभावित किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी. नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद कर दिया.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद बड़ा फेरबदल, गुरदेव शर्मा बने कुल्लू के नए पुलिस कप्तान

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details