हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने तलवार से की मां की हत्या, भाई को भी किया घायल - शिमला में जमीनी विवाद

राजधानी शिमला से एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या का मामला सामने (Son kills mother in Shimla) आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी मां की हत्या की है. यह वारदात शिमला के साथ लगते जुन्गा क्षेत्र में पेशा आई है. पढ़ें पूरी खबर...

Son kills mother in Shimla
Son kills mother in Shimla

By

Published : Jul 27, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 3:14 PM IST

शिमला:प्रदेश की राजधानी शिमला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने जमीन विवाद को लेकर तलवार से अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर (Son kills mother in Shimla) दी और अपने भाई को भी घायल कर दिया. पुलिस ने 34 वर्षीय आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी मां की हत्या (Mother killed by son in shimla) की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार यह वारदात रात करीब 12 बजे की है. जब शिमला के साथ लगते क्षेत्र जुन्गा के ठूंड गांव का निवासी रामेश्वर नशे की हालत में अपने घर (Son kills mother in Junga) पहुंचा. वहां जमीन विवाद को लेकर उसकी अपनी मां बिमला देवी से बहस हो गई. तभी उसने तलवार से अपनी मां की हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव कर रहे अपने भाई सुनील कुमार पर भी आरोपी ने हमला किया.

पुलिस को दी शिकायत में दूसरे बेटे सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात उन्हें मां बिमला देवी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जिस पर वो अपने कमरे से बाहर निकल आए. इस दौरान बड़े भाई प्रकाश चंद भी आवाज सुनकर उठ खड़े हुए. जब उन्होंने ऊपर जाकर कमरे में देखा तो उनका भाई रामेश्वर मां बिमला देवी के साथ झगड़ा कर रहा था और लोहे की तलवार से उन पर वार कर रहा था.

जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने तलवार से की मां की हत्या.

रामेश्वर को ऐसा करते देख बड़े भाई प्रकाश चंद ने तुरंत उससे तलवार छुड़वाई. लेकिन तब तक रामेश्वर मां बिमला देवी के ऊपर कई वार कर चुका था. तलवार की वार से बिमला देवी के गले, मुंह, हाथों में गंभीर चोटें आई. उसके बाद आरोपी रामेश्वर मौका से भाग गया. थोडी देर बाद बिमला देवी ने चोट लगने की वजह से दम तोड़ दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जुन्गा से एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारा कर लिया है. वहीं, हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने कहा कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएससी भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:खुल गया बाबा की हत्या का राज: अनुयायी रविंद्र ने रची थी साजिश, रुपयों की खातिर उतार दिया मौत के घाट

Last Updated : Jul 27, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details