हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में खेती-बागवानी में सोलर फेंसिंग मददगार, जंगली जानवरों और बंदरों से हो रही फसल की सुरक्षा - horticulture in himachal

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना (CM Farm Protection Scheme in Himachal) के तहत दी जाने वाली सोलर फेंसिंग हिमाचल प्रदेश में बंदर और जंगली जानवरों से फलों और फसलों को बचाने में वरदान साबित हो रही है. इस योजना के कारण हिमाचल के किसानों व बागवानों को अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. वहीं प्रदेश के लगभग 5,535 किसान योजना का लाभ ( solar fencing in himachal) उठा चुके हैं.

solar fencing in himachal
मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना

By

Published : Jan 16, 2022, 4:58 PM IST

शिमला:हिमाचल में हर साल बंदर और जंगली जानवर फलों और फसलों को करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना (CM Farm Protection Scheme in Himachal) के तहत दी जाने वाली सोलर फेंसिंग (solar fencing in himachal) के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. योजना के अंतर्गत अभी तक लगभग 175.38 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. जिसके बाद करीब 4,669.20 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि की रक्षा की गई है, जो बेसहारा पशुओं, जंगली जानवरों और बंदरों के खतरे के कारण बंजर पड़ी थी. प्रदेश के लगभग 5,535 किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना (Virender Kanwar on Farm Protection Scheme) है कि योजना के अंतर्गत कृषकों को सौर ऊर्जा चालित बाड़ लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. व्यक्तिगत स्तर पर सौर ऊर्जा बाड़ लगाने के लिए 80 प्रतिशत तथा समूह आधारित बाड़बंदी के लिए 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान (mukhymantri khet Sanrakshan Yojana in himachal) इसमें किया गया है. बाड़ को सौर ऊर्जा से संचारित किया जा रहा है. बाड़ में विद्युत प्रवाह से बेसहारा पशुओं, जंगली जानवरों एवं बंदरों को दूर रखने में मदद मिल रही है.

हिमाचल में खेती और बागवानी.

प्रदेश सरकार ने किसानों की मांग तथा सुझावों को देखते हुए कांटेदार तार अथवा चेनलिंक बाड़ लगाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान और कम्पोजिट बाड़ लगाने के लिए 70 प्रतिशत उपदान का भी प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना (CM Farm Protection Scheme in Himachal) का लाभ उठाने के लिए किसान व्यक्तिगत तौर पर अथवा किसान समूह के रूप में नजदीक के कृषि प्रसार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी अथवा विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस) के माध्यम से कृषि उपनिदेशक के समक्ष आवेदन कर सकते हैं. विभाग के वृत्त, विकास खंड एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में आवेदन फॉर्म उपलब्ध रहते हैं. आवेदन के साथ उन्हें अपनी भूमि से संबंधित राजस्व दस्तावेज संलग्न करने होंगे.

हिमाचल की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान:हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है. कृषि विभाग के एक अनुमान के अनुसार प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और 70 प्रतिशत लोग सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर हैं. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व इससे जुड़े क्षेत्रों का योगदान लगभग 13.62 प्रतिशत है. प्रदेश में लगभग 9.97 लाख किसान परिवार हैं. 9.44 लाख हेक्टेयर भूमि पर काश्त होती है. यहां औसतन जोत का आकार लगभग 0.95 हेक्टेयर है.

प्रदेश में 88.86 प्रतिशत किसान सीमान्त और लघु वर्ग के हैं, जिनके पास बोई जाने वाली भूमि का लगभग 55.93 प्रतिशत (Solar fencing is protecting agriculture) भाग है. 10.84 प्रतिशत किसान मध्यम श्रेणी के हैं और 0.30 प्रतिशत ही बड़े किसानों की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की खेत संरक्षण योजना सीमान्त, लघु व मध्यम वर्ग के किसानों के लिए वरदान बन कर आई है. बेसहारा व जंगली जानवरों के उत्पात से खेती-किसानी से किनारा कर रहे कृषक फिर से खेतों की ओर मुड़े हैं. यह योजना हिमाचल में सुरक्षित खेती की नई इबारत लिख रही है.

हिमाचल में जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान.

सालाना 500 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाते हैं बंदर:हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. केएस तंवर के अनुसार लगातार कई वर्षों के आंकलन से यह सामने आया है कि राज्य में बंदर और जंगली जानवर फलों तथा फसलों को 500 करोड़ रुपये का सालाना नुकसान पहुंचाते हैं. वर्ष 2015 के आंकड़े देखें तो बंदरों ने फसलों को 334.83 करोड़ का नुकासन पहुंचाया था. 2006 से 2014 तक बंदरों ने 2050 लोगों को घायल किया था. वन विभाग बंदरों के काटने पर मुआवजा देता है.

हिमाचल में बंदर.

ये भी पढ़ें:Debt burden on Himachal: हिमाचल में हर साल बढ़ रहा कर्ज का पहाड़, क्या है इस मर्ज का इलाज ?

जख्मी लोगों को विभाग ने दिया 96.13 लाख रुपये का मुआवजा: एक दशक में विभाग ने जख्मी लोगों को 96.13 लाख रुपये मुआवजा दिया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बंदर व जंगली जानवर फलों और फसलों को 350 करोड़ का नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन किसान सभा का कहना है कि इनके आतंक के कारण किसानों की खेती पर लागत को भी जोड़ा जाना चाहिए. इस तरह यह नुकसान सालाना 500 करोड़ रुपये होता है. उन्होंने कहा कि किसानों के दबाव में राज्य सरकार ने प्रयास करके प्रस्ताव भेजा और बड़ी मुश्किल से केंद्र सरकार ने बंदरों को वर्मिन (इंसान व खेती के लिए नुकसानदायक) घोषित किया.

बंदर पकड़ने पर वन विभाग दे रहा पांच सौ रुपये:एक बंदर पकड़ने पर वन विभाग पांच सौ रुपये देता आया है. बंदरों की संख्या नियंत्रित रहे, इसके लिए पकड़े गए बंदरों की नसबंदी की जाती थी. सरकार का यह प्रयास भी खास कारगर साबित नहीं हुआ. हालत यह हुई कि बंदरों का उत्पात तो घटा नहीं, उल्टा बंदर पकड़ने वाले लखपति हो (monkeys in himachal) गए. हिमाचल के बंदर पकड़ कर हरियाणा के बदरुद्दीन नामक शख्स ने सात साल में 36 लाख रुपये कमा लिए. यही नहीं, सात साल में वन विभाग ने 3.22 करोड़ रुपये बंदर पकड़ने वालों को दिए.

हिमाचल के तीन फॉरेस्ट सर्किल में पकड़े बंदर: पिछले आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के बदरुद्दीन नामक शख्स ने हिमाचल के तीन फॉरेस्ट सर्किल में बंदर पकड़े. हिमाचल में पिछले समय में कुल मिलाकर 94334 बंदरों को पकड़ कर उनकी नसबंदी की गई, लेकिन स्थिति में खास सुधार नहीं आया. पूर्व में प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2011 के अक्टूबर माह में फैसला किया था कि बंदर पकड़ने पर पांच सौ रुपये मिलेंगे. उसके बाद सात साल की अवधि में हिमाचल में कुल 336 लोगों ने बंदर पकड़ने का काम किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में रेरा की भूमिका सराहनीय, वेबैक्स के माध्यम से की 260 से अधिक मामलों की सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details