हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में लैंडस्लाइड: चट्टान गिरने से मकान क्षतिग्रस्त

सोलन जिले के लवीघाट में चल रही खान से पत्थर गिरने से मकान की दो मंजिल क्षतिग्रस्त (landslide in lavighat area) हो गई है. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पंचायत की अनुमति के प्रशासन गांव में खान चलाने की अनुमति दे रहा है. जिसकी वजह से लगातार हादसों का अंदेशा बना रहता है.

landslide in lavighat area
सोलन जिल में घर पर गिरा पत्थर.

By

Published : Jan 29, 2022, 3:05 PM IST

सोलन: जिले के सुबाथू मार्ग पर घटी के समीप लवीघाट में चल रही एक खान से नीचे बने घरों को खतरा पैदा हो गया है. शुक्रवार की देर रात खान से एक विशालकाय पत्थर घर के लेंटर (landslide in lavighat area) पर गिरा, जिससे मकान की दो मंजिलों को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त जो व्यक्ति इस भवन के क्षतिग्रस्त कमरे में रह रहा था वह रात के समय वहां नहीं था, वरना इतना बड़ा पत्थर गिरने से उस व्यक्ति की मौत हो सकती थी.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को इस तरह की खानो पर ध्यान देना चाहिए और तय मापदंडों को पूरा करने के बाद ही इन्हें चलाने की अनुमति देना चाहिए. ताकि आस पास के घरों को नुकसान ना हो. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस खास ने पूरे गांव को नुकसान पहुंच सकता है. पत्थर गिरने से घर को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि वह सुरक्षित रह सकें.

सोलन जिल में घर पर गिरा पत्थर.

वहीं, डांगरी पंचायत के उपप्रधान मदन ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत में खान चलाने की अनुमति पंचायत से बिना पूछे उच्च अधिकारी ही देते हैं. जिस से वह इस तरह के मामलों में कुछ करने के लिए पात्र नहीं होते.


निश्चित तौर पर सोलन जिले में चल रही खानो की जांच होनी चाहिए कि वह इसे चलाने की सारी पात्रताएं पूर्ण कर रही है या नहीं. यदि समय रहते इस तरह के बेतरतीब खनन को ना रोका गया तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले मे क्या कार्रवाई करता है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details