हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

By

Published : Apr 27, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 10:36 AM IST

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच चुकी है. इनमें 25 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि 10 लोगों का उपचार चल रहा है. प्रदेश में अबतक 4819 लोगों की जांच की जा चुकी है, इनमें 4638 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

solan district became corona free
हिमाचल कोविड ट्रैकर.

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमितों का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है. प्रदेश में 3 और कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रविवार देर रात सोलन के दो और ऊना के एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आी है. इस तीन मामलों के निगेटिव आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या घट 10 रह गई है.

सोलन में दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेगिट आने के बाद सोलन पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश से 176 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें टांडा मेडिकल कॉलेज में 67, केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में 38 और आईजीएमसी शिमला 71 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे.

प्रदेश में अबतक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 25 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10 पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब अबतक 4819 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं. इनमें 4638 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश में 9538 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा है. इसमें से 5786 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में कर्फ्यू उल्लंघन के 1319 मामले दर्ज, 1034 गाड़ियां सीज

Last Updated : Apr 27, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details