हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तीन नए वार्ड नगर निगम में शामिल, वार्डाें काे लेकर 5 नवंबर तक मांगी आपत्तियां

शहरी विकास विभाग ने वार्डों का प्रारूप तैयार कर दिया है. जिला प्रशासन ने अब जनता से पांच नवंबर तक आपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है.

Solan and Palampur wards Involved from rural to urban municipal corporation
फोटो

By

Published : Nov 3, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 3:00 PM IST

शिमलाः तीन नए नगर निगम में शामिल वार्डों की संख्या तय हो गई है. इस संबंध में शहरी विकास विभाग ने वार्डों का प्रारूप तैयार कर दिया है. जिला प्रशासन ने अब जनता से पांच नवंबर तक आपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है.

वहीं, नए शामिल वार्डों की बात करें तो नगर निगम सोलन में सबसे ज्यादा 17 वार्ड बनाए गए हैं. मंडी और पालमपुर में 15-15 वार्ड बनाए गए हैं. एक लाख 29 हजार 178 लोग अब ग्रामीण से शहरी बन गए हैं.

तीन नए नगर निगम के बनने से एक लाख 29 हजार 178 लोग गांव से निकल कर शहरी हो गए हैं. सोलन नगर निगम में सबसे ज्यादा लोग गांव से निकल कर शहर में मर्ज हुए हैं. सोलन में 47 हजार 418 लोगों को शहरी क्षेत्रों में लाया गया है.

मंडी नगर निगम में 41 हजार 375 और पालमपुर नगर निगम में 40 हजार 385 लोगों को पंचायतों से बाहर निकाल कर नगर निगम में शामिल किया गया है. अब इन लोगों पर पंचायती राज एक्ट नहीं बल्कि शहरी निकायों को लेकर बनाए गए कानूनों को लागू किया जाएगा.

वार्ड बंदी को लेकर लोगों से मिलने वाली आपत्तियों को दूर करके राज्य चुनाव आयोग 15 नवंबर से मतदाता सूची को तैयार करने का काम शुरू करेगा. जो लोग पहले गांव की. मतदाता सूची में शामिल थे, वह नगर निगम बनने से शहरों में शामिल हुए लोगों का नाम गांव की मतदाता सूची से हटा कर वार्डों की मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा.

इसके लिए आयोग अलग से प्रक्रिया शुरू करेगा. राज्य चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि प्रदेश में तीन नए बने नगर निगमों में वार्ड बंदी का काम पूरा हो गया है, अब लोग पांच नवंबर तक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं.

वहीं, बीजेपी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने बताया की पार्टी के सभी कार्यकर्ता, मोर्चों के सभी पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठों के सदस्य पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकाय चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे. आने वाले समय में पार्टी इन चुनावों को लेकर बैठकें और सम्मेलन भी करने जा रही है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में चारों संसदीय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की ई-विस्तारक योजना पूरी हो चुकी है. इस विस्तारक योजना में बीजेपी के पन्ना योद्धा नियुक्त हो चुके हैं और आने वाले पंचायती राज चुनावों में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है.

इस योजना को पूरा करने के लिए लगभग दो हजार से ज्यादा विस्तारक निकले थे. उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी घरों से संपर्क साधा है और ऐसा कोई भी परिवार नहीं है, जिसने केंद्र या प्रदेश की योजनाओं का लाभ नहीं उठाया.

Last Updated : Nov 3, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details