शिमलाः तीन नए नगर निगम में शामिल वार्डों की संख्या तय हो गई है. इस संबंध में शहरी विकास विभाग ने वार्डों का प्रारूप तैयार कर दिया है. जिला प्रशासन ने अब जनता से पांच नवंबर तक आपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है.
वहीं, नए शामिल वार्डों की बात करें तो नगर निगम सोलन में सबसे ज्यादा 17 वार्ड बनाए गए हैं. मंडी और पालमपुर में 15-15 वार्ड बनाए गए हैं. एक लाख 29 हजार 178 लोग अब ग्रामीण से शहरी बन गए हैं.
तीन नए नगर निगम के बनने से एक लाख 29 हजार 178 लोग गांव से निकल कर शहरी हो गए हैं. सोलन नगर निगम में सबसे ज्यादा लोग गांव से निकल कर शहर में मर्ज हुए हैं. सोलन में 47 हजार 418 लोगों को शहरी क्षेत्रों में लाया गया है.
मंडी नगर निगम में 41 हजार 375 और पालमपुर नगर निगम में 40 हजार 385 लोगों को पंचायतों से बाहर निकाल कर नगर निगम में शामिल किया गया है. अब इन लोगों पर पंचायती राज एक्ट नहीं बल्कि शहरी निकायों को लेकर बनाए गए कानूनों को लागू किया जाएगा.
वार्ड बंदी को लेकर लोगों से मिलने वाली आपत्तियों को दूर करके राज्य चुनाव आयोग 15 नवंबर से मतदाता सूची को तैयार करने का काम शुरू करेगा. जो लोग पहले गांव की. मतदाता सूची में शामिल थे, वह नगर निगम बनने से शहरों में शामिल हुए लोगों का नाम गांव की मतदाता सूची से हटा कर वार्डों की मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा.