हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में धरने पर बैठे समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी, कहा: गंदी राजनीति का हो रहे शिकार - protest on Ridge ground

समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने मरीजों के लिए बनाए गए रैन बसेरा को गुपचुप तरीके से टेंडर कॉल कर अपने चहेते को देने के आरोप लगाए हैं. सर्वजीत सिंह मंगलवार से रिज पर धरने पर बैठ गए हैं.

Sarabjit Singh Bobby protest
सरबजीत सिंह बॉबी

By

Published : Jan 19, 2021, 5:35 PM IST

शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी प्रशासन पर एक समाजसेवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में मुफ्त लंगर लगाने वाले सरबजीत सिंह बॉबी ने आरोप लगाया है कि उनके लंगर को बंद करने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए गंदी राजनीति की जा रही है.

गुपचुक तरीके से रैन बसेरा का टेंडर

समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने मरीजों के लिए बनाए गए रैन बसेरा को गुपचुप तरीके से टेंडर कॉल कर अपने चहेते को देने के आरोप लगाए हैं. सर्वजीत सिंह मंगलवार से रिज पर धरने पर बैठ गए हैं. सरबजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का नाम लेते हुए कहा कि मदद के लिए उनके पास भी गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने मंत्री को भी गुमराह किया जिसके चलते मंत्री ने भी कहा कि उन पर प्रेशर है. इसके अलावा भी कई तरह की बातें सरबजीत सिंह ने कही है.

वीडियो रिपोर्ट

25 साल से कर रहा हूं समाज सेवा: सरबजीत सिंह बॉबी

ऑल्माइटी ब्लेसिंग्स संस्था के अध्यक्ष सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि वह 25 साल से समाज सेवा के क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 सालों से अस्पताल में मुफ्त लंगर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह 25 साल से रिज मैदान पर रक्तदान शिविर लगा रहे हैं जिसमें 25,000 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया. मुफ्त लंगर के लिए बच्चे उन्हें 25 हजार रोटियां देते हैं. रोटियां दूरदराज के इलाकों से भी उनके पास आती हैं.

मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि पूर्व सरकार की मदद से 2017 में उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए एक रैन बसेरा बनाने का कार्य शुरू किया था. उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों और मेहनत के बाद रैन बसेरा 2019 में बनकर तैयार हुआ था. लोक निर्माण विभाग ने इसका टेंडर करवाया था. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती तब तक हर रोज एक घंटे तक धरना प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें:बर्ड फ्लू का कहर! पौंग बांध में अब तक 4936 पक्षियों की मौत, वन मंत्री ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details