हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमलाः त्योहारी सीजन में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, लापरवाही बरतना पड़ सकता है भारी

शिमला में दशहरा पर्व पर में लोगों ने बाजारों का रुख किया, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की खूब धज्जियां उड़ी. शहर के मॉल रोड, रिज मैदान, लोअर बाजार व धार्मिक स्थलों पर खुल कर कोरोना नियमों की अवेहलना हुई. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के और कई गलत तरीके से मास्क लगा कर नजर आए. कोरोना नियमों की अवेहलना करना खतरनाक साबित हो सकता है.

covid rule violated in shimla
covid rule violated in shimla

By

Published : Oct 25, 2020, 6:21 PM IST

शिमलाःत्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इसे लेकर लोग शॉपिंग के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. राजधानी शिमला के बाजारों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, कोरोना महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, लेकिन लोग कोरोना के बचाव के नियमों को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं.

रविवार को भी दशहरा पर्व पर लोगों ने बाजारों का रुख किया, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की खूब धज्जियां उड़ी. शहर के मॉल रोड, रिज मैदान, लोअर बाजार व धार्मिक स्थलों पर खुल कर कोरोना नियमों की अवेहलना हुई. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के और कई गलत तरीके से मास्क लगा कर नजर आए. हालांकि पुलिस भी रिज मैदान और मॉल रोड पर गस्त करती रही. इसके बाद भी लोगों में कोई खौफ नहीं दिखा.

वीडियो.

जिला में प्रतिदिन सामने आ रहे 40 से 50 मामले

राजधानी शिमला में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि अन्य जिलों के मुकाबले अधिक मामले सामने आ रहे हैं. यदि बीते एक सप्ताह की बात जाए तो प्रतिदिन आईजीएमसी में 300 से 400 लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें 40 से 50 मामले पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोना अब शहर के सभी वार्डों में फैल चुका है. यही नहीं, अब गांवों से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों की अवेहलना करना खतरनाक साबित हो सकता है.

लापरवाही बरतना पड़ सकता है भारी

वहीं, आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती की मानें तो त्योहारी सीजन में और सर्दियों में कोरोना तेजी से फैल सकता है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और ना ही इसकी कोई दवाई बाजार में आई है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को कोरोना के बचाव के नियमों की पालना करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-मनमाने रेट वसूल रहे लोकमित्र केंद्र और साइबर कैफे, आदेशों का हो रहा उल्लंघन

ये भी पढ़ें-शिमला: महिला और दलित उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details