शिमलाःत्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इसे लेकर लोग शॉपिंग के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. राजधानी शिमला के बाजारों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, कोरोना महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, लेकिन लोग कोरोना के बचाव के नियमों को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं.
रविवार को भी दशहरा पर्व पर लोगों ने बाजारों का रुख किया, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की खूब धज्जियां उड़ी. शहर के मॉल रोड, रिज मैदान, लोअर बाजार व धार्मिक स्थलों पर खुल कर कोरोना नियमों की अवेहलना हुई. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के और कई गलत तरीके से मास्क लगा कर नजर आए. हालांकि पुलिस भी रिज मैदान और मॉल रोड पर गस्त करती रही. इसके बाद भी लोगों में कोई खौफ नहीं दिखा.
जिला में प्रतिदिन सामने आ रहे 40 से 50 मामले
राजधानी शिमला में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि अन्य जिलों के मुकाबले अधिक मामले सामने आ रहे हैं. यदि बीते एक सप्ताह की बात जाए तो प्रतिदिन आईजीएमसी में 300 से 400 लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें 40 से 50 मामले पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोना अब शहर के सभी वार्डों में फैल चुका है. यही नहीं, अब गांवों से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों की अवेहलना करना खतरनाक साबित हो सकता है.