हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, सेब की फसल के लिए है नुकसानदायक - किन्नौर मौसम न्यूज

किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी है, जिसके चलते जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लॉवरिंग भी शुरू हुई है. इस दौरान मौसम ठंडा होता है, जिसके कारण सेब की फसल को नुकसान होने की अधिक सम्भावना भी रहती है.

किन्नौर में भारी बर्फबारी
किन्नौर में भारी बर्फबारी

By

Published : Apr 21, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 1:43 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी हैं, जिसके चलते जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला के कल्पा में तापमान-8 डिग्री नीचे गिरा है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा, छितकुल, रकच्छम, हंगरनग घाटी, भावा घाटी, नेसङ्ग, आसरंग, लिप्पा में 4 से 6 इंच के आसपास बर्फबारी होने की सूचना मिली है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी से सेब की फसल हो सकता है नुकसान

जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल सहित नकदी फसलों और मटर को नुकसान हो सकता है. क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लॉवरिंग भी शुरू हुई है. इस दौरान मौसम ठंडा होता है, जिसके कारण सेब की फसल को नुकसान होने की अधिक सम्भावना भी रहती है. वहीं, फिलहाल बर्फबारी के कारण बागवानों के सेब के पौधे टूटने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. इसके अलावा जिले के निचले क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने से ठंड बढ़ चुकी है. वहीं, क्षेत्र में लोग ठंड के चलते घरों में दुबके हुए है.

खराब मौसम में सफर न करने की हिदायत

बता दें कि जिला में मौसम इसी तरह रहा तो नदी नालों में बाढ़ व बड़े नालों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों से ग्लेशियर का खतरा भी हो सकता है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से भी लोगों को ऐसे मौसम में सफर न करने की हिदायत दी गयी है, ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में बदला बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

Last Updated : Apr 21, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details