हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी का दौर फिर शुरू, घरों में दुबके लोग - किन्नौर में फिर से बर्फबारी शुरू

किन्नौर में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद बिजली, पानी व सड़क जाम की समस्याएं नहीं सुलझ पाई थी कि ऐसे में फिर से बर्फबारी ने अब लोगों को चिंता में डाल दिया है. जिला में बर्फबारी के चलते एक बार फिर से सड़कों पर वाहनों की आवजाही थम गई है.

snowfall started in kinnaur
snowfall started in kinnaur

By

Published : Jan 12, 2020, 10:27 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में चार दिन पहले ही बर्फबारी हुई थी जिसके बाद जिला में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. अभी जनजीवन पटरी पर लौट ही रहा था कि एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है और अब किन्नौर फिर से देश-दुनिया से कटने की कगार पर है.

जिला किन्नौर में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद बिजली, पानी, व सड़क जाम की समस्याएं नहीं सुलझ पाई थीं लेकिन फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण अब लोगो की परेशानी एक बार फिर से बढ़ने लगी है. जिला में बर्फबारी के चलते एक बार फिर से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई है. चारों तरफ बर्फ की सफेद फाहे गिरती दिख रही है जिससे अब किन्नौर में एक बार फिर से लोगों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ सकता है.

वीडियो.

बीते दिनों हुई बर्फबारी ने आम जनता के साथ ही किन्नौर प्रशासन को करोड़ों का नुकसान किया है और कई क्षेत्रों में तो अब तक बिजली नहीं बहाल हो पाई है और लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं. ऐसे में दोबारा बर्फबारी से दूरदराज क्षेत्रों में परेशानी आने की संभावना है. सुबह से लगातार बर्फबारी ने किन्नौर में एक बार फिर से तापमान में बदलाव लाया है और किन्नौर फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है.

ये भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी पर देव आस्था भारी...किन्नौर में मौज मस्ती जिंदगी पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details