किन्नौर:किन्नौर जिले में मंगलवार दोपहर के बाद बर्फबारी (Snowfall in Kinnaur) का दौर शुरू हो चूका है. ऐसे में जिला में दोबारा से ठंड बढ़ चुकी है और अब बर्फबारी की सफेद चादर के नीचे लोगों की परेशानियां दोबारा से बढ़ सकती हैं. किन्नौर जिला में प्रशासन द्वारा 22 से 25 फरवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की गई है, ऐसे मे प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साहसिक खेलों के साथ ट्रैकिंग करने से मनाही की है.
किन्नौर जिला के कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला, रोपा वैली, हांगरंग वैली में करीब 2 इंच के आसपास बर्फबारी दर्ज की गई है. ऐसे में अब इन क्षेत्रों मे पीने के पानी की पाइपलाइने जमने के आसार भी दिख रहे हैं और अगर बर्फबारी लगातार जारी रही, तो जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पीने के पानी की समस्या बढ़ सकती है. इसके अलावा सड़क और बिजली की समस्याएं भी उतपन्न हो सकती है. फिलहाल इस बर्फबारी के बाद जिला में किसी के जान माल के नुकसान की कोई सुचना नहीं है.