किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह से मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गयी है. जिसके चलते जिला में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है.
किन्नौर में पहाड़ियों ने ओढ़ी सफेद चादर, गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे लोग
जनजातीय जिला किंन्नौर में मौसम ने अपना रुप देखना शुरू कर दिया है. क्षेत्र की चोटियों पर भारी बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है,जिससे लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.
डिजाइन फोटो
बता दें कि क्षेत्र में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में लोगों ने अपने घर के अंदर चूल्हों में आग और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.
जिला के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र छितकुल, रकछम, नाको और कुनो में बर्फबारी हो रही है. जिससे क्षेत्रों में संचार सेवा बंद हो गई है और स्थानीय लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है.