किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में देर शाम पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हुई है और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. इसके कारण जिला किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है.
ठंड के प्रकोप के चलते जिला के ऊपरी क्षेत्रों में लोगों ने अब घरों के अंदर आग का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी बारिश के बाद अब तापमान काफी ठंडा हो चुका है और लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.
जिला किन्नौर में यह इस वर्ष की पहली बारिश है जिसे लोग अमृत के रूप में देख रहे है. दरअसल जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में अभी सेब का रंग पूरी तरह नहीं आया था जो इस बारिश के कारण पूरी हो सकता है. जिला के पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी के बाद लोगों को अब चिंता भी सता रही है कि यदि इस तरह बारिश जारी रही तो निचले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.