हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश - किन्नौर मौसम विभाग

जनजातीय जिला किन्नौर में देर शाम पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हुई है और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू हुई. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी बारिश के बाद अब तापमान काफी ठंडा हो चुकी है और लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.

Snowfall on hills in Kinnaur
किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी

By

Published : Nov 2, 2020, 6:33 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में देर शाम पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हुई है और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. इसके कारण जिला किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है.

ठंड के प्रकोप के चलते जिला के ऊपरी क्षेत्रों में लोगों ने अब घरों के अंदर आग का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी बारिश के बाद अब तापमान काफी ठंडा हो चुका है और लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला किन्नौर में यह इस वर्ष की पहली बारिश है जिसे लोग अमृत के रूप में देख रहे है. दरअसल जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में अभी सेब का रंग पूरी तरह नहीं आया था जो इस बारिश के कारण पूरी हो सकता है. जिला के पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी के बाद लोगों को अब चिंता भी सता रही है कि यदि इस तरह बारिश जारी रही तो निचले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.

किन्नौर के मौसम विभाग के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि जिला के छितकुल, रकच्छम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक मौसम का रुख इसी तरह रहेगा और जिला का तापमान काफी नीचे जाएगा. बता दें कि जिला किन्नौर की पहाड़ियों ने अब बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है और अब सर्दियों ने किन्नौर में अपनी दस्तक दे दी है.

ये भी पढ़ें:अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 2 महिलाओं ने तोड़ा दम, IGMC शिमला में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details