हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, प्रशासन ने HRTC की बसों को रूट पर जाने से रोका - प्रशासन ने HRTC की बसों को रूट पर जाने से रोका

जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को मौसम साफ रहने के बाद रविवार सुबह से ही जिला के ऊंचाई वाले और निचले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है.

snowfall occurred in Kinnaur
किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी

By

Published : Jan 12, 2020, 1:33 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को मौसम साफ रहने के बाद रविवार सुबह से ही जिला के ऊंचाई वाले और निचले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया है.

बर्फबारी के कारण एक बार फिर लोगों को दिक्कतें आना शुरू हो गई हैं. जिला में दोपहर तक काफी अधिक बर्फबारी हो चुकी है जिस वजह से परिवहन निगम की बसों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने से कई लोगों को मुश्किलें आ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी शुरू होते ही निगम ने जिले से बाहर लंबे रूटों और जिला में चलने वाली बसों को रूट पर नहीं भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि बर्फबारी के दौरान सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है, ऐसे में बसें चलाना किसी खतरे से कम नहीं है.

वहीं, जिला में बर्फबारी की वजह से हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. प्ररशासन ने लोगों से बर्फबारी के दौरान एहतियात बरतने की अपील करते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ ना जाने की अपील की है.

मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है, 13 जनवरी तक शिमला, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी का दौर फिर शुरू, घरों में दुबके लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details