किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को मौसम साफ रहने के बाद रविवार सुबह से ही जिला के ऊंचाई वाले और निचले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया है.
बर्फबारी के कारण एक बार फिर लोगों को दिक्कतें आना शुरू हो गई हैं. जिला में दोपहर तक काफी अधिक बर्फबारी हो चुकी है जिस वजह से परिवहन निगम की बसों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने से कई लोगों को मुश्किलें आ रही हैं.
बर्फबारी शुरू होते ही निगम ने जिले से बाहर लंबे रूटों और जिला में चलने वाली बसों को रूट पर नहीं भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि बर्फबारी के दौरान सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है, ऐसे में बसें चलाना किसी खतरे से कम नहीं है.