किन्नौर:जिले में मंगलवार दोपहर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. किन्नौर जिले में बर्फबारी के चलते दुर्गम क्षेत्रों में वाहनों के टायर फिसलने की सूचना भी मिली है. ऐसे में अब दुर्गम (snowfall in kinnaur) क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही को रोकने पर भी प्रशासन तैयारी कर रहा है. वहीं, जिले में हो रही इस बर्फबारी से बागवानों में भी खुशी की लहर देखी जा सकती है.
किन्नौर में भी बर्फबारी के चलते ठंड का प्रकोप भी शुरू हो गया है. वहीं, पीने के जलस्त्रोत भी जम गए हैं और लोगों को अब बर्फबारी में कई परेशानियों का सामना करना (water froze in kinnuar) पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने 3 से 6 जनवरी तक जिले में भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है और प्रशासन ने पर्यटकों समेत स्थानीय (kinnuar administration alert on snowfall) लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग व साहसिक खेल न खेलने को कहा है. ताकि जानमाल का कोई नुकसान न हो.