हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी का दौर शुरू, प्रशासन ने 6 जनवरी तक जारी किया अलर्ट - किन्नौर में बर्फबारी का अलर्ट

किन्नौर जिले में मंगलवार दोपहर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिले में बर्फबारी के चलते दुर्गम क्षेत्रों में वाहनों के टायर फिसलने की सूचना भी मिली है. ऐसे में अब दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही को रोकने पर भी (snowfall in kinnaur) प्रशासन तैयारी कर रहा है. वहीं, जिले में हो रही इस बर्फबारी से बागवानों में भी खुशी की लहर देखी जा सकती है. वहीं, प्रशासन ने 3 से 6 जनवरी तक जिले में भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है और पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है.

snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी

By

Published : Jan 4, 2022, 4:42 PM IST

किन्नौर:जिले में मंगलवार दोपहर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. किन्नौर जिले में बर्फबारी के चलते दुर्गम क्षेत्रों में वाहनों के टायर फिसलने की सूचना भी मिली है. ऐसे में अब दुर्गम (snowfall in kinnaur) क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही को रोकने पर भी प्रशासन तैयारी कर रहा है. वहीं, जिले में हो रही इस बर्फबारी से बागवानों में भी खुशी की लहर देखी जा सकती है.


किन्नौर में भी बर्फबारी के चलते ठंड का प्रकोप भी शुरू हो गया है. वहीं, पीने के जलस्त्रोत भी जम गए हैं और लोगों को अब बर्फबारी में कई परेशानियों का सामना करना (water froze in kinnuar) पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने 3 से 6 जनवरी तक जिले में भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है और प्रशासन ने पर्यटकों समेत स्थानीय (kinnuar administration alert on snowfall) लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग व साहसिक खेल न खेलने को कहा है. ताकि जानमाल का कोई नुकसान न हो.

वीडियो.

बता दें कि जिले में इस वर्ष अत्यधिक ठंड के चलते सड़कों पर बर्फ (Cold wave in kinnuar) जमने लगी हैं और वाहनों के टायर फिसलने के मामले भी सामने आ रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के नुकसान के साथ-साथ इसके अधिक फायदे भी जिलावासियों को होता हैं. जिले में बर्फबारी के बाद सेब के बगीचों में चिलिंग आवर्स का (Tourist places in kinnaur) समय पूरा होता है. ऐसे में मंगलवार को हुई बर्फबारी के चलते बागवान खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क, DC ने की तैयारियों की समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details