किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम के बिगड़ते मिजाज से एक बार फिर बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. आसमान में काले बादलों के इकट्ठा होने से पहाड़ो पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हुई है. वहीं, मौसम के खराब होने से निचले क्षेत्रो में भी तापमान में गिरावट आई है.
लोगों ने सर्दियों के गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. जिला में मौसम के बिगड़ते ही अब एक बार बागवानों के खेतीबाड़ी भी प्रभावित हो सकती है और एक बार फिर से सफेद आफत लोगों को परेशान कर सकती है. अगले एक दो दिन में बर्फबारी होने के साथ ठिठुरन और ज्यादा बढ़ जाएगी. मौसम का रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है.