हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिलाओं ने मनाया बर्फ का मेला, एक दूसरे पर बरसाए बर्फीले गोले - बर्फ मेला टापरी

किन्नौर की उपतहसील टापरी के पूंनग गांव में बर्फ के मेले को महिलाओं ने आपस में बर्फ के गोले मारकर शुरू किया. नाग देवता के मंदिर प्रांगण में होने वाला बर्फ मेला स्थानीय महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.

Snow festival in Pannaung village
पूंनग गांव में बर्फ का मेला

By

Published : Feb 11, 2020, 7:12 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की उपतहसील टापरी के पूंनग गांव में इन दिनों महिलाएं स्थानीय नाग देवता के मंदिर के प्रांगण में बर्फ के मेले का आनंद ले रही है. इस मेले को महिलाओं ने आपस में बर्फ के गोले मारकर शुरू किया.

बता दें कि इन दिनों पूंनग गांव में नाग देवता के मंदिर प्रांगण में होने वाला बर्फ मेला स्थानीय महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस दौरान महिलाएं दो गुटों में बंटकर एक दूसरे पर बर्फ के गोलों की बौछार करती हैं. जीतने वाले गुट को सम्मानित किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, हारने वाले गुट को मंदिर में उपस्थित लोगों की सेवा करनी पड़ती है. पूरे दो दिन गांव के कारदारों व दूसरे लोगों के खाने पीने का इंतजाम करना पड़ता है. यह मेला पूनंग गांव में सदियों से चलता आ रहा है. इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं ही भाग लेती है. हर साल बर्फबारी के बाद फरवरी महीने में स्थानीय नाग देवता और कारदारों की ओर से तय किए गए समय पर ही मेले का आयोजन होता है. मेले में महिलाओं की कई टीमें हिस्सा लेती हैं.

ये भी पढ़ें:ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का उठा रहे लाभ, पक्का मकान मिलने से खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details