हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में आज बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जिला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मैदानी जिला ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है. 5 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और 6 फरवरी से फिर कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

shimla weather news update
shimla weather news update

By

Published : Feb 4, 2020, 10:55 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना. अब तक हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है और अब एक बार फिर मौसम के बदलने से परेशानियां बढ़ सकती है.

हलांकि सोमवार को प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहा. धूप खिलने से तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं, जिला किन्नौर में बर्फबारी के एक महीने बाद भी परिवहन व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है. किन्नौर में आधा दर्जन से अधिक सड़कों पर निगम की बसों की रफ्तार थमी हुई है. लोग पैदल सफर करने को मजबूर हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जिला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मैदानी जिला ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है. 5 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और 6 फरवरी से फिर कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

वहीं, प्रदेश के कई क्षेत्रों की सड़कों पर आवाजाही अभी भी बाधित है. जानकारी के अनुसार दो एनएच सहित 73 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. शिमला जोन में 43 जबकि चंबा में 17 सड़कें अवरुद्ध हैं. इन क्षेत्रों में बीते दिन हुई बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. प्रशासन का कहना है कि सड़कों को बहाल करने का काम जारी है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. बुधवार को प्रदेश में मौसम होगा, लेकिन गुरुवार को दोबारा मौसम खराब होगा. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 7 फरवरी के बाद मौसम के साफ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को एचपीयू ईसी की बैठक, प्रो. प्रमोद के मामले पर हो सकता है फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details